Home Lifestyle भारत से मॉरीशस की फ्लाइट किन-किन रास्तों से गुजरती है? जानिए इस खूबसूरत सफर से जुड़ी दिलचस्प बातें

भारत से मॉरीशस की फ्लाइट किन-किन रास्तों से गुजरती है? जानिए इस खूबसूरत सफर से जुड़ी दिलचस्प बातें

by Jiya Kaushik
0 comment

India to Mauritius Flight Route: क्या आपने कभी सोचा है कि इस रोमांचक उड़ान के दौरान विमान किन देशों या क्षेत्रों से होकर गुजरता है? चलिए जानते हैं इस अद्भुत सफर की हर दिलचस्प बात.

India to Mauritius Flight Route: मॉरीशस को ‘हिंद महासागर का मोती’ कहा जाता है, और हर साल हजारों भारतीय इस द्वीपीय देश की शांति और प्राकृतिक खूबसूरती में छुट्टियां बिताने पहुंचते हैं. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे भारतीय शहरों से सीधी फ्लाइट्स मॉरीशस के लिए मिलती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस रोमांचक उड़ान के दौरान विमान किन देशों या क्षेत्रों से होकर गुजरता है? चलिए जानते हैं इस अद्भुत सफर की हर दिलचस्प बात.

सीधे फ्लाइट का मार्ग

अगर आप दिल्ली या मुंबई से सीधी फ्लाइट से मॉरीशस जा रहे हैं, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि रास्ते में कोई देश नहीं आता। जी हां, विमान सीधा अरब सागर और फिर हिंद महासागर के ऊपर से उड़ान भरता है. सफर के दौरान चारों तरफ केवल नीला आसमान, बादल और अंतहीन समंदर दिखाई देता है.

यह उड़ान लगभग 7 से 8 घंटे की होती है और लगभग 5900 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह पूरी यात्रा समुद्री मार्ग के ऊपर होती है, और इस दौरान विमान किसी अन्य देश की सीमाओं से होकर नहीं गुजरता.

श्रीलंका के करीब से गुजरना पड़ता है

अगर कोई मॉरीशस समुद्री मार्ग से जाने का ऑप्शन चुनता है, तो उस यात्रा का रूट थोड़ा अलग होता है. भारत से जाहज रवाना होकर पहले दक्षिण की ओर श्रीलंका के नजदीक पहुंचता है और फिर वहां से हिंद महासागर में मॉरीशस की दिशा में बढ़ता है. इस रूट में भी कोई अन्य देश बीच में नहीं आता, लेकिन श्रीलंका के पास से गुजरना पड़ता है. यह रास्ता लंबा और समय लेने वाला होता है, इसलिए ज्यादातर लोग हवाई मार्ग को ही प्राथमिकता देते हैं.

भारत से जुड़ी संस्कृति और खूबसूरती का संगम है मॉरीशस

मॉरीशस में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखने को मिलती है. यहां की आबादी का बड़ा हिस्सा हिंदू है और सनातन परंपराएं अब भी जीवित हैं. मंदिरों से लेकर त्योहारों तक, यहां भारत की झलक हर कोने में मिलती है. इसके अलावा मॉरीशस नीले पानी, सफेद रेत वाले तटों और कोरल रीफ के लिए मशहूर है. यह देश प्राचीन ज्वालामुखियों, हरियाली से भरे पहाड़ों और रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है. यहां डोडो नामक पक्षी की ऐतिहासिक विरासत भी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है.

एक सीधा लेकिन अविस्मरणीय सफर

भारत से मॉरीशस की यात्रा भले ही हवाई मार्ग से सीधी और सरल हो, लेकिन यह एक अनुभव से भरपूर सफर है. रास्ते में कोई देश नहीं पड़ता, सिर्फ विशाल समुद्र और खुला आकाश आपकी संगत करता है. यह यात्रा सिर्फ दूरी तय नहीं करती, बल्कि आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाती है, जहां भारत की आत्मा विदेशी जमीन पर भी सांस लेती है.

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: आज से शुरू होगी पवित्र अमरनाथ यात्रा, जानें बाबा बर्फानी का रहस्य और गुफा का इतिहास

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00