Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने BJD के पूर्व सांसद और सीनियर एडवोकेट पिनाकी मिश्रा से विवाह किया है.
Mahua Moitra: बिहार चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी दांव पेंच शुरु हो गए हैं. इस बीच मतदाता सूची में संशोधन को लेकर भी संग्राम छिड़ा हुआ है. हाल ही में चुनाव आयोग के द्वारा एलान किया गया कि मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. जिसको लेकर विपक्षी दलों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी दल विरोध कर रहे हैं कि इसकी जरूरत आखिर चुनाव से पहले क्या पड़ गई. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे को खटखटाया है.
चुनाव आयोग का फैसला संविधान का उल्लंघन: महुआ मोइत्रा
महुआ ने चुनाव आयोग के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए इसे संविधान का उल्लंघन बताया. याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट तत्काल प्रभाव से इस आदेश पर रोक लगाए और चुनाव आयोग को देश के अन्य राज्यों में ऐसे निर्देश जारी करने से रोके. महुआ मोइत्रा के मुताबिक यह आदेश मनमाने तरीके से दिया गया है और ये गरीबों, महिलाओं और प्रवासी मतदाताओं को लोकतंत्र में वोट देने की प्रक्रिया से बाहर करने का काम करेगा.
हाल ही में अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चाओं में रही महुआ
गौर करने वाली बात है कि टीएमसी सांसद महुआ अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने BJD के पूर्व सांसद और सीनियर एडवोकेट पिनाकी मिश्रा से विवाह किया है. दोनों की शादी बर्लिन में हुई थी. हाल ही में कल्याण बनर्जी ने जब उनको लेकर एक विवादित बयान दिया तब भी महुआ चर्चाओं में रही थीं.
कौन हैं महुआ मोइत्रा?
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की. राजनीति में प्रवेश से पहले, वह न्यूयॉर्क और लंदन में जेपी मॉर्गन चेज में निवेश बैंकर थीं. कोलकाता में जन्मी और अमेरिका के माउंट होलोके कॉलेज से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक, महुआ अपनी तेजतर्रार भाषण शैली और सरकार पर तीखे सवालों के लिए जानी जाती हैं, हालांकि वह कई विवादों में भी रही हैं.
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में आतंक पर बड़ी चोट, SIA ने हिजबुल सरगना समेत 11 के विरुद्ध दाखिल की चार्जशीट