Jannat Zubairs Shimmery Lehengas: आज आपके लिए जन्नत जुबैर के ऐसे खूबसूरत लहंगे लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप हर फंक्शन में शाइन करेंगी.
06 May, 2025
Jannat Zubairs Shimmery Lehengas: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर बहुत से लोगों की फेवरेट बन चुकी हैं. सिर्फ 23 साल की उम्र में ही उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. जन्नत का स्टाइल कई हज़ारों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है. ऐसे में अगर आप भी हर जगह जन्नत जुबैर की तरह शाइन करना चाहती हैं तो, आज आपके लिए उनके शाइनी लहंगे का कलेक्शन लेकर आए हैं. उनके जैसे लहंगे वैसे तो किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं, लेकिन संगीत नाइट के लिए बेस्ट हैं.

सीक्वेंस लहंगा
संगीत नाइट में शाइन करने के लिए आप भी जन्नत जुबैर की तरह सीक्वेंस लहंगा पहन सकती हैं. वैसे भी इस तरह के लहंगे इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं.

आइवरी लहंगा
जन्नत जुबैर ने एक आइवरी कलर का डिजाइनर लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं. लाइट मेकअप और मिनिमल जूलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को क्लासी रखा.

कॉर्सेट लहंगा
कॉर्सेट लहंगा सेट भी काफी डिमांड में हैं. लहंगे में मॉर्डन और स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी जन्नत जुबैर की तरह कॉर्सेट लहंगा पहन सकती हैं.

सिल्क लहंगा
क्रीम कलर का खूबसूरत लहंगा जन्नत जुबैर के रूप को और निखार रहा था. शानदार एमरॉयड्री वाले लहंगे को उन्होंने रॉयल जूलरी के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः देख लें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले 7 डिजाइनर ब्लाउज, पहनकर आप भी नहीं लगेंगी Priyanka Chopra से कम

सिल्वर लहंगा
अगर आप बिना किसी ताम झाम के लहंगे में रिच दिखना चाहती हैं तो फिर जन्नत के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने एक सिल्वर स्कर्ट को वन शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ पहना.

ऑर्गेंज़ा सिल्क साड़ी
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में जन्नत जुबैर बला की खूबसूरत लग रही हैं. हल्दी से लेकर आप किसी भी बड़े फंक्शन में इस तरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं.

मिरर वर्क लहंगा
मिरर वर्क लहंगे भी यंग लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं. यहां जन्नत जुबैर भी मल्टीकलर मिरर वर्क लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
यह भी पढ़ेंः लौट रहा है बनारसी साड़ियों का फैशन, तीज-त्योहारों से लेकर वेडिंग फंक्शन के लिए बन चुकी हैं लड़कियों की पहली पसंद
