Home Lifestyle इस करवाचौथ लाल-हरा छोड़कर पहने पिंक कलर के कुर्ता-सेट, आपको मिलेगा सटल लेकिन स्टाइलिश लुक

इस करवाचौथ लाल-हरा छोड़कर पहने पिंक कलर के कुर्ता-सेट, आपको मिलेगा सटल लेकिन स्टाइलिश लुक

by Preeti Pal
0 comment
इस करवाचौथ लाल-हरा छोड़कर पहने पिंक कलर के कुर्ता-सेट, आपको मिलेगा सटल लेकिन स्टाइलिश लुक

Pink Colour Kurta Set: चाहे आप ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हों या मिनिमलिस्ट, ये 6 चिक पिंक कुर्ता सेट्स हर स्टाइल टाइप के लिए परफेक्ट हैं.

08 October, 2025

Pink Colour Kurta Set: करवा चौथ का त्योहार प्यार और सजने-संवरने का कॉम्बिनेशन है. जहां ज्यादातर महिलाएं इस दिन रेड या मैरून कलर के कपड़े चुनती हैं, वहीं इस बार ट्रेंड में है गुलाबी रंग. पिंक कलर के कुर्ता सेट न सिर्फ स्टाइलिश दिखते हैं बल्कि एक सटल, ग्रेसफुल और मॉडर्न लुक भी देते हैं. अगर आप इस बार करवा चौथ पर कुछ अलग लेकिन एलीगेंट पहनना चाहती हैं, तो पेश हैं आपके लिए 6 शानदार पिंक कुर्ता सेट ऑप्शन्स.

रोज़ पिंक

रोज़ पिंक कलर हमेशा से फेस्टिव फैशन का फेवरेट रहा है. सिल्क फैब्रिक में हल्के गोल्ड गोटा-पट्टी वर्क के साथ ये कुर्ता सेट आपके करवा चौथ लुक को रॉयल टच देगा. इसे आप गोल्डन झुमके और जूतियों के साथ पेयर कर सकती हैं.

ब्लश पिंक

अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ब्लश पिंक चिकनकारी कुर्ता सेट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. लखनऊ की नफासत भरी कढ़ाई और कॉटन फैब्रिक इसे काफी कम्फर्टेबल बनाते हैं. सिल्वर झुमके और लो बन हेयरस्टाइल के साथ ये लुक सबका दिल जीत लेगा.

यह भी पढ़ेंः Nita Ambani से लेकर Radhika Merchant तक, देखें अंबानी बहुओं के ग्लैमरस एथनिक लुक्स, फेस्टिव वार्डरोब के लिए मिलेगी इंस्पिरेशन

फ्यूशिया पिंक

जिन लड़कियों को थोड़ा ड्रामा पसंद है, उनके लिए फ्यूशिया पिंक अनारकली कुर्ता सेट एकदम सही ऑप्शन है. नेट या ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ ये आउटफिट आपके करवा चौथ लुक में क्लास एड करेगा. बस एक बिंदी और मिनिमल मेकअप से पूरा लुक कंप्लीट कर सकती हैं.

बेबी पिंक

बेबी पिंक कुर्ता सेट प्लाज़ो के साथ एक मॉडर्न देसी लुक देता है. लाइट एम्ब्रॉयडरी और वी-नेक डिजाइन इसे ऑफिस से लेकर पूजा तक के हर मौके के लिए परफेक्ट बनाती है. इसे ऑक्सिडाइज्ड जूलरी के साथ पेयर करें और त्योहार को और खास बनाएं.

डस्टी पिंक

अगर आप फ्यूजन स्टाइल पसंद करती हैं, तो डस्टी पिंक ब्लॉक प्रिंटेड कुर्ता सेट ट्राई करके देखें. लाइट मिरर वर्क और फ्लोई सिल्हूट के साथ ये लुक आपको फ्रेश और यूथफुल वाइब देगा. इसे ओपन हेयर और चूड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

हॉट पिंक

हॉट पिंक कलर कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. जरी बॉर्डर और ब्रोकेड दुपट्टे वाला ये कुर्ता सेट आपको करवाचौथ पर ग्लैमरस तो दिखाएगा ही, साथ ही ट्रेडिशनल लुक भी देगा. गोल्ड हाइलाइटर और रोज-टोन मेकअप के साथ आप इस लुक को और ब्राइट बना सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः करवा चौथ पर छम छम की आवाज से गूंजेगा आपका आंगन, 6 सिल्वर पायल डिज़ाइन जो आपके एथनिक लुक में डालेंगे ट्रेडिशनल चार्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?