Bandhani Kurti for Sawan: सावन में जब चारों ओर हरियाली छाई होती है, तब रंग-बिरंगी बांधनी कुर्तियां खूब अच्छी लगती हैं. ऐसे में आज आपके लिए लेटेस्ट डिज़ाइन वाली बांधनी कुर्ती और सूटों का कलेक्शन लाए हैं.
11 July, 2025
Bandhani Kurti for Sawan: सावन का महीना हरियाली, पूजा-पाठ और उत्सवों से भरा होता है. लड़कियां भी इस महीने में ट्रेडिशनल फैशन को नए अंदाज़ में अपनाती हैं. इस मौसम में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला एथनिक वियर है, बंधनी सूट. गुजराती संस्कृति की पहचान बन चुके बांधनी प्रिंट, अब नए रंगों और कट्स में मॉडर्न टच लेकर आ चुके हैं. आप भी नज़र डालिए सावन के लिए सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी 6 कुर्ती डिज़ाइन्स पर.

ए लाइन बांधनी कुर्ती
इस डिज़ाइन में ट्रेडिशनल बांधनी प्रिंट काफी अच्छा लग रहा है. आप इसके साथ गोटा पट्टी वर्क वाला दुपट्टा भी ट्राई कर सकती हैं. ये कम्पलीट सेट आपको फेस्टिव लुक देगा. आप सिल्क पैंट या प्लाज़ो के साथ भी कुर्ती को पेयर कर सकती हैं.

अनारकली बांधनी कुर्ती
लंबी फ्लोई अनारकली कुर्ती सावन के दिनों के लिए एकदम परफेक्ट है. लाल, हरा और पीले खूबसूरत रंग इन सूटों को ट्रे़डिशनल टच देते हैं. आप भी सावन और आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के सूट खरीदें.

फ्रंट स्लिट बांधनी कुर्ती
यंग गर्ल्स के बीच ये डिज़ाइन काफी ट्रेंड कर रहे हैं. कुर्ती के फ्रंट में हाई स्लिट इसे मॉर्डन टच दे रहा है. इसे पैंट या स्कर्ट के साथ स्टाइल किया जाता है. इस तरह का आउटफिट ट्रेडिशनल के साथ साथ वेस्टर्न फील भी देता है.
यह भी पढ़ेंःसाड़ी के साथ खूब चलेगा रेज़िन चूड़ियों का जादू, ट्रेडिशनल लुक को दें मॉडर्न ट्विस्ट; देखें ये बैंगल सेट

डिजाइनर स्लीव्स बांधनी कुर्ती
बेल या फ्लेयर्ड स्लीव्स वाली बांधनी कुर्ती बहुत एलिगेंट लगती है. ये डिज़ाइन खासतौर पर हल्के मेकअप और ऑक्सीडाइज़ ज्वेलरी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है. सावन में आप भी इन्हें जरूर ट्राई करें.

शॉर्ट बांधनी कुर्ती
अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो शॉर्ट लेंथ बांधनी कुर्ती को शरारा के साथ पहने. ये लुक हल्दी, पूजा और फैमिली फंक्शनों में खूब अच्छा लगेगा. आप सावन के दिनों में भी इस तरह का सूट लुक कैरी कर सकती हैं.

स्ट्रेट कट बांधनी कुर्ती
डेली वियर के लिए स्ट्रेट कट कॉटन बांधनी कुर्ती बेस्ट रहती हैं. ये काफी कंफर्टेबल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगती है. इस तरह की कुर्तियों को दुपट्टे के साथ ट्रेडिशनल या बिना दुपट्टे के कैज़ुअल लुक में कैरी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः मल्टीकलर साड़ियां बनीं बॉलीवुड हसीनाओं का नया स्टाइल स्टेटमेंट, फैशन लवर्स की बन चुकी हैं पहली पसंद
