Outfit by Manish Malhotra for Newly Bride: मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में नई दुल्हनों के लिए एक से बढ़कर एक ट्रेंडी और क्लासिक आउटफिट हैं. आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लाए हैं.
30 July, 2025
Outfit by Manish Malhotra for Newly Bride: मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट्स हर दुल्हन के लिए एक परफेक्ट चॉइस हैं. उनके डिजाइन फैशन और ट्रेंड के साथ-साथ ट्रेडिशन को भी संभालकर रखते हैं. वैसे भी जब बात हो शादी के मौसम की, तो हर दुल्हन चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आए. ऐसे में आज आपके लिए मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर कलेक्शन लाए हैं. उनका नया कलेक्शन न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि बहुत क्लासिक भी हैं. अगर आप भी न्यू ब्राइड हैं और अपनी शादी के अलावा वेडिंग कलेक्शन के लिए भी कुछ खास चाहती हैं, तो इन शानदार आउटफिट्स को अपनी शॉपिंग लिस्ट में जरूर शामिल करें.

ब्राइडल फ्लेयर्ड लहंगा
मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का ब्राइडल फ्लेयर्ड लहंगा दुल्हनों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है. ये लहंगा मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक एक साथ देता है. लाइट या गोल्डन शेड्स में ये लहंगा बहुत ही क्लासी लगता है. आप इसे जड़ाऊ जूलरी के साथ पेयर करेंगी, तो गजब लगेंगी.

साड़ी
मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन में सीक्वेंस साड़ी भी है, जो हर दुल्हन के लिए परफेक्ट है. इस साड़ी में रिच कलर्स और गोल्डन बॉर्डर देखने को मिल रहा है. आप भी इस तरह की रॉयल साड़ी में ग्लैमरस दिख सकती हैं.

कुर्ता सेट
नई दुल्हन के लिए मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का ये कुर्ता सेट बहुत ही ट्रेंडी और कंफर्टेबल ऑप्शन है. इस सेट में कुर्ता और प्लाजो का ये कॉम्बो ट्रेडिशनल और फ्यूजन फैशन का बेहतरीन मिक्स है. इस डिजाइन को आप हल्के शेड्स और पेस्टल कलर्स में चुनेंगी, तो बेस्ट लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः शादी सीज़न के लिए देखें ये 6 ट्रेंडी मिरर वर्क वाले लहंगे, पहनकर अपने ड्रेसिंग स्टाइल को बनाएं और भी खास

अनारकली सूट
अनारकली सूट हर लड़की के फेवरेट होते हैं. मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में भी एक से बढ़कर एक खूबसूरत अनारकली सूट हैं. लाइट पेस्टल कलर्स और भारी कढ़ाई वाले ये सूट आपको रॉयल लुक देते हैं. आप इन सूट्स को किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.

शरारा सेट
मनीष मल्होत्रा के शरारा सेट भी इस बार दुल्हनों के लिए बहुत खास रहने वाले हैं. इस तरह के डिजाइनर शरारा सेट ज्यादातर खूबसूरत वर्क और फ्लोई पेंट के साथ आते हैं. ये आपको ट्रेडिशनल लेकिन क्लासी लुक देते हैं. इस सेट को आप किसी भी बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं.

प्री ड्रेप्ड साड़ी
ब्राइडल प्री ड्रेप्ड साड़ी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का खास अट्रैक्शन है. इस तरह की साड़ियां काफी कंफर्टेबल और क्लासिक होती हैं. आप इन्हें शादी के बाद किसी भी बड़े फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. परफेक्ट ब्लाउज और मेकअप के साथ आप भी बेस्ट दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः फेस्टिव सीजन के लिए टॉप 6 लेटेस्ट फैंसी ब्लाउज़ डिज़ाइन, जो आपकी हर साड़ी और लहंगे को देंगे डिजाइनर लुक
