Fancy Blouse Design: फेस्टिव सीजन में अगर आप भी अपने फैशन गोल को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती हैं, तो इन फैंसी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स को अपने वॉर्डरोब में जरूर एड करें.
30 July, 2025
Fancy Blouse Design: फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही सभी का ध्यान शॉपिंग की तरफ चला जाता है. चाहे वो परिवार के साथ पूजा हो या फिर दोस्ती की हल्दी-मेहंदी, एक खूबसूरत और फैंसी ब्लाउज़ हर आउटफिट को एक लुक दे सकता है. इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन में अगर आप भी अपने लुक को बेस्ट बनाना चाहती हैं, तो इन लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स में से किसी एक को जरूर चुनें. चाहे वह हॉल्टर नेक हो, डोरी डिज़ाइन हो या फिर डीप नेक ब्लाउज़, हर डिज़ाइन में कुछ खास बात है, जो आपको फैशन में सबसे आगे रखेगा. यहां हम आपके लिए 6 बेहतरीन ब्लाउज़ डिज़ाइन लेकर आए हैं.

हॉल्टर नेक ब्लाउज़
हॉल्टर नेक ब्लाउज़ इस सीज़न में सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. ये डिज़ाइन आपके शोल्डर और नेक को एक्सपोज़ करके अट्रेक्टिव लुक देते हैं. इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगें के साथ पेयर कर सकती हैं. लाइट वर्क और रिच फैब्रिक में ये ब्लाउज़ काफी स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देते हैं.

डोरी ब्लाउज़
डोरी डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ हमेशा से ही पॉपुलर रहे हैं. डोरी के साथ साथ स्टाइलिश बैक डिज़ाइन वाले ये ब्लाउज़ बहुत ही एलिगेंट लगते हैं. ये ब्लाउज डिज़ाइन यंग लड़कियों के बीच काफी ट्रेंड में रहते हैं.

फिश कट ब्लाउज़
फिश कट ब्लाउज़ डिज़ाइन वेस्टर्न और ट्रेंडी लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं. इसका फिश टेल कट आपके लुक को स्लिम और स्टाइलिश बनाता है. आप इसे साड़ी और लहंगे के साथ टीमअप करें. ये आपके आउटफिट को नया और ट्रेंडी लुक देगा.
यह भी पढ़ेंः शादी सीज़न के लिए देखें ये 6 ट्रेंडी मिरर वर्क वाले लहंगे, पहनकर अपने ड्रेसिंग स्टाइल को बनाएं और भी खास

बोट नेक ब्लाउज़
बोट नेक ब्लाउज़ भी हमेशा से ही पॉपुलर रहा है. ये क्लासिक और एलीगेंट लुक देता है. लाइट कढ़ाई और सिंपल कट्स के साथ ये ब्लाउज डिज़ाइन हर मौके के लिए परफेक्ट हैं. इस तरह के ब्लाउज़ को आप किसी भी लाइटवेट साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं.

वी नेक ब्लाउज़
वी नेक डिज़ाइन ब्लाउज भी लंबे टाइम से फैशन में है. फेस्टिव सीजन में इनकी डिमांड और बढ़ जाती है. इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगे में मॉर्डन टच देते हैं. आप भी अपने लिए एक प्लिंजिंग वी नेकलाइन वाला ब्लाउज जरूर बनवाएं.

हैवी वर्क ब्लाउज़
अगर आप अपने लुक को और भी ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो हैवी वर्क वाला ब्लाउज़ आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. ये ब्लाउज़ खासकर शादी या किसी बड़े फेस्टिवल के लिए परफेक्ट रहते हैं. ये ब्लाउज आपके साड़ी और लहंगा लुक को और भी रॉयल बना देते हैं.
यह भी पढ़ेंःअब मुश्किल नहीं गर्मियों में फैशनेबल और कूल दिखना, ये 5 ट्रेंडी शॉर्ट कुर्ती आपको देंगी स्टाइलिश लुक
