Home Lifestyle मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ियों से बनवाएं ये 5 शानदार सूट डिज़ाइन्स, ट्रेडिशनल स्टाइल को दें मॉडर्न ट्विस्ट

मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ियों से बनवाएं ये 5 शानदार सूट डिज़ाइन्स, ट्रेडिशनल स्टाइल को दें मॉडर्न ट्विस्ट

by Preeti Pal
0 comment
मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ियों से बनवाएं ये 5 शानदार सूट डिज़ाइन्स, ट्रेडिशनल स्टाइल को दें मॉडर्न ट्विस्ट

Banarasi Saree Suits Stitching Ideas: अगली बार जब आप कुछ नया पहनने की सोचें, तो अलमाकी में रखी पुरानी बनारसी साड़ियों से बने इन शानदार सूट डिज़ाइन्स को ट्राई करें.

09 July, 2025

Banarasi Saree Suits Stitching Ideas: बनारसी साड़ी भारतीय परंपरा और रॉयल्टी का प्रतीक हैं. ज्यादातर महिलाओं के वार्डरोब में कोई ना कोई पुरानी बनारसी साड़ी जरूर रखी होगी. अगर आप इस साड़ी को पहनना नहीं चाहतीं, तो उसे नया लुक देकर एक खूबसूरत सूट में बदल दें. बनारसी साड़ी से बना सूट न सिर्फ क्लासी लगता है, बल्कि हर उम्र की महिलाओं पर भी सूट करता है. यही वजह है कि आज आपके लिए बनारसी साड़ियों से बनाए जाने वाले 5 बेहतरीन सूट डिज़ाइन्स लेकर आए हैं.

बनारसी अनारकली सूट

अगर आप किसी शादी या फेस्टिवल के लिए रिच लुक चाहती हैं, तो अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है. बनारसी साड़ी से अनारकली का फ्लेयर तैयार करें और खूबसूरत दुपट्टे के साथ इसे पेयर करें. इसमें गोटा पट्टी या ज़री बॉर्डर लगाकर आप अपने लुक को और भी रॉयल बना सकती हैं.

स्ट्रेटकट कुर्ता विद पलाज़ो

बनारसी फैब्रिक से बना स्ट्रेटकट कुर्ता बहुत ही स्मार्ट और स्टाइलिश लगता है. इसे सिंपल पलाज़ो पैंट्स के साथ टीम करें और मिनिमल ज्वेलरी पहनें. साड़ी के पल्लू से दुपट्टा बनाकर सूट को कम्पलीट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंःसाड़ी के साथ बनाए ये 6 स्लीक Hairstyle, बॉलीवुड हसीनाओं की तरह हर मौके पर दिखेंगी रॉयल और क्लासी

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा

करवा चौथ पूजा के लिए आप भी ट्रेडिशनल में ट्रेंडी ट्विस्ट ला सकती हैं. वैसे भी शॉर्ट कुर्ती और शरारा का कॉम्बिनेशन आजकल ट्रेंड में है. बनारसी साड़ी से एक हैवी शरारा बनवाएं और उसे सिंपल जॉर्जेट या सिल्क की कुर्ती के साथ मैच करें.

फ्यूज़न फैशन

अगर आपको फ्यूजन स्टाइल पसंद है, तो बनारसी साड़ी से बना यूनीक जैकेट सूट आपके लिए स्टेटमेंट पीस हो सकता है. इसे आप प्लेन कुर्ते और पलाज़ो के साथ पेयर कर सकती हैं. जैकेट को ए लाइन या स्लीवलेस डिज़ाइन में बनवाएं और फ्रंट ओपन रखें.

पठानी स्टाइल बनारसी सूट

अगर आप कुछ अलग और रिच पहनना चाहती हैं, तो पठानी सूट डिज़ाइन ट्राई करें. बनारसी साड़ी से ट्यूनिक टॉप या ए लाइन कुर्ता बनवाएं और उसके साथ ढीली पठानी सलवार पेयर करें. आप दुपट्टे को भी बनारसी रखकर पूरे लुक रॉयल बना सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः 90s की वो 10 हसीनाएं जिन्होंने बॉलीवुड में दिखाया अपना दम, खूबसूरती पर आज भी फिदा है जमाना

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00