Monsoon Hair Care Tips: मॉनसून के समय बालों की समस्या आम है. हेयर फ्रिज होना या हेयरफॉल से हर कोई परेशान रहता है. इसके लिए आप इन तरीकों से अपने बालों की केयर कर सकती हैं.
Monsoon Hair Care Tips: बारिश के टाइम पर सबसे बड़ी परेशानी बालों की होती है. इस मौसम में आपके बाल फ्रिजी होने के साथ-साथ कमजोर होकर टूटने भी लगते हैं. मॉनसून टाइम में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से बाल नमी को सोखकर रूखे और कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इसे लेकर परेशान हैं तो इन बातों का थोड़ा ध्यान दें और अपनी बालों की केयर करें.
फ्रिजी हेयर को कैसे करें कंट्रोल?
सल्फेट शैम्पू को कहें अलविदा
अपने बालों की केयर के लिए सबसे पहले तो उस शैम्पू का यूज करें जिसमें सल्फेट और अल्कोहल न हो. सल्फेट युक्त शैम्पू बालों की नेचुरल शाइन और नमी को खत्म कर देते हैं जिसकी वजह से बाल फ्रिज और डैमेज हो जाते हैं.
सही कंडीशनर
अच्छे शैम्पू के साथ जरूरी है कि आप अच्छे कंडीशनर की भी यूज करें. कंडीशनर बालों की नमी को बनाए रखने में मदद करता है और फ्रिज को कंट्रोल करता है.
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips : बालों को चमकदार और मजबूत बनाएंगे ये घरेलू उपाय, जब करेंगी फ्लिप तो लोग हो जाएंगे घायल
बालों को डेली वॉश न करें
बारिश हो या कोई भी मौसम हेयर को रोजाना वॉश करना आपके बालों को खराब कर देता है. ज्याजा वॉश करने से वे रूखे और बेजान हो जाते हैं. कोशिश करें कि हफ्ते में दो से तीन दिन बार ही हेयर को वॉश करें.
होममेड हेयर मास्क का यूज
कोशिश करें कि हफ्ते में एक बार होममेड हेयर मास्क का यूज जरूर करें. इसे बनाने के लिए दही, शहद और केला का यूज कर सकती हैं. हेयर मास्क आपके बालों को सॉफ्ट बनाएगा.
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips In Summer : गर्मियों में बालों की इस तरह करें केयर, हेयरफॉल से मिलेगा छुटकारा और मिलेगी मजबूती
