Home Top News कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी का सपना साकार, PM ने दी चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी का सपना साकार, PM ने दी चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

by Jiya Kaushik
0 comment
PM Modi inaugurates Vande Bharat:

PM Modi inaugurates Vande Bharat: अमृतसर से कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर के लिए सिर्फ एक परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि विकास, धार्मिक पर्यटन और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है.

PM Modi inaugurates Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर को एक और बड़ा तोहफ़ा देते हुए अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस कदम पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने आभार जताया और कहा कि बीते 11 वर्षों में जम्मू-कश्मीर के परिवहन ढांचे, विशेषकर रेलवे में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

जम्मू-कश्मीर को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह चौथी वंदे भारत ट्रेन है जो प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को भेंट की है. उन्होंने याद दिलाया कि 2014 में जब मोदी ने सत्ता संभाली, तब कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला रेल प्रोजेक्ट लगभग ठप था. प्रधानमंत्री के प्रयासों से न केवल यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ बल्कि वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों का लाभ भी प्रदेश को मिला.

वैष्णो देवी से जुड़े मोदी के संकल्प

जितेंद्र सिंह ने बताया कि मोदी का 2014 का चुनावी अभियान माता वैष्णो देवी के दर्शन से शुरू हुआ था. सत्ता में आने के बाद उन्होंने कटरा रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया और कश्मीर को कश्मीर से कन्याकुमारी तक जोड़ने का सपना पूरा करने की दिशा में काम किया। हाल ही में प्रधानमंत्री ने कटरा से श्रीनगर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दी.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस नई ट्रेन को जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि अमृतसर से कटरा वंदे भारत ट्रेन माता वैष्णो देवी के भक्तों की यात्रा को आसान बनाएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगी. उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को पहली मालगाड़ी पंजाब से कश्मीर घाटी के अनंतनाग स्टेशन पहुंची, जो राज्य के व्यापार और परिवहन ढांचे में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

उपमुख्यमंत्री ने बताया गर्व का पल

कटरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि यह ट्रेन दो पवित्र स्थलों, वैष्णो देवी मंदिर और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को जोड़ने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी. उन्होंने नेटवर्क को राजौरी और पुंछ तक बढ़ाने की भी मांग की.

अमृतसर से कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर के लिए सिर्फ एक परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि विकास, धार्मिक पर्यटन और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है, जो आने वाले समय में अर्थव्यवस्था और लोगों की जीवनशैली को सकारात्मक रूप से बदल देगी.

यह भी पढ़ें: निचली अदालतों को मजबूत करने की जरूरत, न्याय हो सुलभ और त्वरित, देश भर में 5 करोड़ से अधिक मामले लंबित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?