Backless Blouse Design: शादी सीजन में अगर आप साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो आज हम आपके लिए बैकलेस ब्लाउज के ऐसे ट्रेंडी और लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं.
30 November, 2024
Backless Blouse Design: साड़ी के साथ सही फिटिंग और डिजाइन का ब्लाउज मिल जाए तो लुक में चार-चांद लग जाते हैं. अगर आप हर बार वेडिंग फंक्शन में डोरी वाले ब्लाउज पहनकर ऊब गई हैं तो स्टाइलिश बैक डिजाइन एक परफेक्ट ऑप्शन है. बैकलेस ब्लाउज न सिर्फ आपकी लुक को एलिगेंट, बल्कि अट्रैक्टिव बनाने में भी मदद करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बैकलेस ब्लाउज के ऐसे ट्रेंडी और लेटेस्ट बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं. साड़ी के साथ ऐसे खूबसूरत ब्लाउज पहनकर आप भीड़ में सबसे अलग भी दिखती हैं.
यू शेप बैक डिजाइन
अगर आप इस बार अपने ब्लाउज की बैक पर डोरी को अवॉइड करना चाहती हैं तो हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करें. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स साड़ी में आपको स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं.
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन का बैक साइड एकदम बोरिंग सा लगता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो अपनी लुक को इंहेंस करने के लिए स्टाइलिश बैक ब्लाउज डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं. इससे साड़ी में आपको ग्लैमरस लुक अचीव करने में भी मदद मिलती है.
बैक पर कट लगवाएं
अगर आप अपनी हर साड़ी के ब्लाउज में डीप नेक और डोली बनवाकर ऊब गई हैं तो ब्लाउज के बैक में कट लगे डिजाइन भी बेहद शानदार दिखते हैं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन चिकनकारी साड़ी के साथ कमाल के दिखते हैं.
हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
अगर आप साड़ी के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले बैकलेस ब्लाउज का डिजाइन बनवाने की सोच रही हैं तो महल वाले डिजाइन का चुनाव करें. ऐसे ब्लाउज आपको क्लासी और रॉयल लुक देने में मदद करते हैं.
कॉलर बैकलेस ब्लाउज
साड़ी के साथ कॉलर वाला ब्लाउज डिजाइन पहनने में तो आरामदायक होता है, लेकिन इससे लुक बेहद सिंपल नजर आती है. अगर आप साड़ी के लिए कॉलर ब्लाउज डिजाइन बनवाने की सोच रही हैं तो बैकलेस ब्लाउज बनवाएं. इससे लुक बेहद अट्रैक्टिव दिखती है.
यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2025: जनवरी से लेकर दिसंबर तक कितने हैं शुभ मुहूर्त ? नोट करें दिन और तारीख
यह भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria Beautiful Looks: टीवी की ‘पार्वती’ के ये 5 खूबसूरत लुक्स, नई नवेली दुल्हन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक