Sonarika Bhadoria Beautiful Werstern Looks: आज हम आपके लिए सोनारिका भदौरिया के ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे नई नवेली दुल्हन हनीमून पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
28 November, 2024
Sonarika Bhadoria Beautiful Western Looks: सोनारिका भदौरिया टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा हैं. वह सीरियल देवों के देव महादेव’ में ‘पार्वती’ के किरदार के लिए जानी जाती हैं. सोनारिका हमेशा अपनी जबरदस्त एक्टिंग, खूबसूरती और स्टाइल के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सोनारिका भदौरिया के ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे नई नवेली दुल्हन हनीमून पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
ब्लैक ड्रेस
सोनारिका शिफॉल की इस लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. इस फुल स्लीव्स और स्लिट कट ड्रेस को उन्होंने हाई हील्स और एथनिक गोल्डन नेकपीस के साथ पेयर किया. अगर आप हनीमून पर मॉर्डन लुक को एथनिक टच देना चाहती हैं तो सोनारिका के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं.
पेस्टल कोर्डसेट
सोनारिका इस पेस्टल पीच कलर के इस कोर्डसेट में कमाल की दिख रही हैं. साटन के इस हाई वेस्ट पैंट और बैलून स्लीव्स वाले क्रॉप टॉप को उन्होंने बड़े हूप ईयररिंग्स के साथ कैरी किया. हनीमून के लिए अगर आप स्टाइल के साथ कम्फर्ट की तलाश में हैं तो सोनारिका से स्टाइल आइडिया ले सकती हैं.
स्लिट कट ड्रेस
सोनारिका ब्लैक कलर की इस स्लिट कट ड्रैस में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. इस लॉन्ग नूडल्स स्ट्रेप वाली ड्रेस को उन्होंने फर वाली ब्लैक हाई हील्स और सिल्वर वेस्टर्न ईयररिंग्स के साथ पहना. हनीमून पर अगर आप पति को अपनी हॉटनेस से दीवाना बनाना चाहती हैं तो सोनारिका की यह ड्रेस एकदम परफेक्ट है.
व्हाइट ड्रेस
सोनारिका इस व्हाइट शर्ट और प्लेटेड स्कर्ट में बेहद सेसी लुक में नजर आ रही हैं. कॉटन के इस आउटफिट को उन्होंने ब्राउन कलर के ग्लैडिएटर, पोल्का डॉट हेयर स्कार्फ और ग्रीन चशमे के साथ कैरी किया. हनीमून पर अगर आप स्टाइलिश और ब्यूटी क्वीन दिखना चाहती हैं तो सोनारिका की इस ड्रेस से इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
रेड डेनिम कोडसेट
सोनारिका लाल रंग के इस डेनिम कोडसेट में किसी स्टाइल डीवा की तरह पोज दे रही हैं. हाई बेस्ट जीन्स, मैचिंग स्ट्रेपी क्रॉप टॉप और शॉर्ट जैकेट को उन्होंने व्हाइट शूज और सिल्वर ईयररिंग्स के साथ पेयर किया. अपने हनीमून पर अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने की चाह रखती हैं तो सोनारिका की यह ड्रेस बेस्ट है.
यह भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria Beautiful Looks: टीवी की ‘पार्वती’ के ये 5 खूबसूरत लुक्स, नई नवेली दुल्हन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram