Wedding Jewellery Look: शादियों का सीजन चल रहा है, इस समय लड़कियां शॉपिंग कर रही हैं. अपने कपड़ों के साथ-साथ वह ज्वेलरी की भी खरीदारी करती है. ऐसे में हम आपके लिए ज्वेलरी के ट्रेंडी कलेक्शन लेकर आए हैं.
Wedding Jewellery Look: शादियों के सीजन में लड़कियों खूबसूरत दिखने के लिए खूब खरीदारी करती हैं. वह न केवल अपने कपड़ों पर ध्यान देती हैं बल्कि अपनी ज्वेलरी पर भी खास ध्यान देती हैं. ऐसे में अगर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो इस तरह के ज्वेलरी के डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा.
डबल लेयर नेकलेस

डबल लेयर नेकलेस दिखने में बेहद रॉयल लगते हैं. इस तरह के डिजाइन हर दौर में ट्रेंड करते हैं. डबल लेयर नेकलेस ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देता है. इसे आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं.
डायमंड स्टाइल नेकलेस

इस दौर में लड़कियां को डायमंड नेकलेस बेहद पसंद आते हैं. अगर आप भी शादियों के सीजन में हैवी नेकलेस कैरी करना चाहती हैं तो इस डिजाइन के नेकलेस परफेक्ट रहेगा. इसके साथ आप डायमंड इयररिंग भी कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Homemade Hair Mask : बालों को बनाना है मुलायम तो ये घरेलु हेयर मास्क है बेस्ट, हर कोई पूछेगा लहराती…
कुंदन स्टाइल नेकलेस

कुंदन स्टाइल नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है. आप भी इस डिजाइन को पेयर कर सकती हैं. इस तरह के नेकलेस में पर्ल और स्टोन का वर्क होता है. इसे आप सूट, साड़ी और लहंगा के साथ स्टाइल कर सकती हैं. कुंदन स्टाइल नेकलेस अपने नेक डिजाइन के अनुसार साइज का चयन करें.
सिंपल नेकलेस

अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो इस तरह के लाइट वेट नेकलेस ट्राई कर सकती हैं. इसमें स्टोन, पर्ल का यूज किया जाता है. इसे आप सूट, साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Sonam Bajwa Suit Sleeves Design : आपके सूट को मिलेगा एलिगेंट लुक जब बनवाएंगे ये स्लीव डिजाइन, हर ओर होगी…
