Wamiqa Gabbi Indian Outfits: वामिका गब्बी का इंडियन वॉर्डरोब हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है, जो ट्रेडिशनल और स्टाइल को एक साथ फॉलो करती है.
19 July, 2025
Wamiqa Gabbi Indian Outfits: वामिका गब्बी बॉलीवुड की उभरती स्टार हैं. एक्टिंग के साथ साथ उनका फैशन सेंस भी कमाल है. वामिका अपने हर लुक से वो ट्रेडिशनल वियर को एक नया स्टाइल देती हैं. चाहे साड़ी हो या लहंगा, वामिका अपने हर इंडियन आउटफिट में एलीगेंस और ट्रेडिशन का बैंलेंस रखती हैं. उनकी आउटफिट चॉइस में साफ देखा जा सकता है कि इंडियन फैशन को कैसे कंफर्ट और स्टाइल के साथ खूबसूरती से जोड़ा जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी आने वाले फेस्टिव या फिर वेडिंग सीजन के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो फिर वामिका गब्बी के ये 6 लुक्स जरूर ट्राई करें.

ट्रेडिशनल लहंगा
वामिका गब्बी का मिरर वर्क और गोटा पट्टी वाला ब्राइट कलर लहंगा फेस्टिव मूड के लिए एकदम परफेक्ट है. उन्होंने इसे मैचिंग दुपट्टे और भारी इयररिंग के साथ स्टाइल किया. खुले बाल और लाइट मेकअप ने वामिका के लहंगा लुक को कम्पलीट किया.

ऑर्गेन्ज़ा साड़ी
एक फोटोशूट में वामिका ने पेस्टल ग्रीन ऑर्गेन्ज़ा साड़ी पहनी थी, जिसमें फ्लोरल कढ़ाई का खूबसूरत काम किया गया था. वामिका ने इस साड़ी को वन शोल्डर पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया. गुलाबी बैंगल, स्लीक हेयर, मिनिमल जूलरी और फ्रेश मेकअप ने एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक को एक यंग फील दी.
यह भी पढ़ेंः 5 बेस्ट स्मॉल साइज गोल्ड नोज पिन डिज़ाइन्स जो देंगे आपके लुक को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच

फ्यूजन साड़ी लुक
वामिका की पेस्टल कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी बहुत ही शानदार लग रही है. उनका ये साड़ी स्टाइल एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का शानदार मिक्स था. ये लुक उन लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट है जो फेस्टिव सीजन में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं.

फ्रॉक सूट
अपनी फिल्म भूल चूक माफ के प्रमोशन के लिए वामिका ने सॉफ्ट ग्रीन कलर का प्रिंटेड अनारकली सूट पहना था. समर वेडिंग गेस्ट लुक के लिए उनका ये सूट परफेक्ट इंस्पिरेशन है. एक्ट्रेस ने इसे सिल्वर जूलरी और मिनिमल मेकअप से स्टाइल किया. इस तरह का स्ट्रेपी सूट आपको मॉर्डन लुक देगा.

हैवी सूट
वामिका गब्बी ने एम्ब्रॉएडरी वाले फुल फ्लेयर्ड शरारा सूट में शानदार पोज दिया. उन्होंने यहां क्लास और कल्चर, दोनों को खूबसूरती से पेश किया. हैवी वर्क वाले शरारा सूट को वामिका ने हैवी गोटा पट्टी वाले दुपट्टा के साथ पेयर किया. आप इस तरह के सूट को किसी भी बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःहरियाली तीज पर ग्रीन साड़ी के साथ पहने परफेक्ट ब्लाउज़, ये खूबसूरत कॉम्बिनेशन देंगे आपको ट्रेडिशनल लुक