Suhana Khan Fashion: आज सुहाना के कुछ यादगार फैशन लुक्स पर नज़र डालेंगे, जिन्हें देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि वो अपने आप में एक स्टाइल स्टार हैं.
22 May, 2025
Suhana Khan Fashion: अपने स्टाइल से लगातार लोगों का दिल जीतती हुईं सुहाना खान आगे बढ़ रही हैं. वो अपनी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन प्रेजेंस में हमेशा कमाल लगती हैं. यही वजह है कि सुहाना खान तेजी से जेन जेड की स्टाइलिश आइकन के रूप में अपनी जगह पक्की कर रही हैं. अपने रेड कार्पेट डेब्यू से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक, सुहाना के वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक डिजाइनर पीस हैं. ऐसे में आज आपके लिए उनके कुछ खूबसूरत फैशन लुक्स लेकर आए हैं.

आइवरी लहंगा
अपने डिजाइनर आइवरी लहंगे में शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान परफेक्ट फेस्टिव वाइब दे रही हैं. आप भी उनकी तरह तैयार होकर लोगों का दिल जीत सकती हैं.

फॉर्मल वियर
रॉयल ब्लू कलर के फॉर्मल वियर में सुहाना खान का बॉस लुक किसी भी वर्किंग वुमक को पसंद आ सकता है. उन्होंने अपने स्टनिंग लुक को स्टेटमेंट नेकपीस के साथ स्टाइल किया.

कॉन्सेप्ट साड़ी
रेड कलर की कॉन्सेप्ट साड़ी में सुहाना खान बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इसे कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. वैसे, कॉन्सेप्ट साड़ी काफी ट्रेंड में है.
यह भी पढ़ेंः होने वाली दुल्हन पहनें Sai Dhanshika जैसी खूबसूरत साड़ियां, ससुराल में हर कोई बन जाएगा आपका फैन

पेस्टल कलर लहंगा
पेस्टल कलर्क का दौर काफी समय से चल रहा है और ये आगे भी चलता रहेगा. यहां सुहाना खान ने भी पेस्टल कलर लहंगा पहनकर यंग गर्ल का दिल जीता.

प्रिंटेड ड्रेस
गर्मियों के मौसम के लिए आप भी सुहाना खान जैसी प्रिंटेड ड्रेसेस को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. ये सॉटन ड्रेस समर सीजन के लिए बेस्ट है.

बॉडीकोन ड्रेस
सुहाना खान रेड कलर की बॉडीकोन ड्रेस में अपने परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही हैं. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने स्मोकी आइज और रूबी इयररिंग पहने.
यह भी पढ़ेंः रेडी टू वियर साड़ी पहनकर लगेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह हसीन, ड्रेपिंग की झंझट से भी हो जाएंगी फ्री