Summer Cotton Anarkali Suits : गर्मियों के समय में लाइट कपड़े सबसे बेस्ट होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कॉटन के खूबसूरत सूट लेकर आए हैं.
Summer Cotton Anarkali Suits : आजकल अनारकली सूट काफी ट्रेंड में रहते हैं. ऑफिस पार्टी हो या घर की शादी अनारकली सूट लड़कियों की पहली पसंद बन चुकी है. हालांकि, समर्स में कॉटन के सूट बेहद कमाल के लगते हैं. इस कड़ी में आज हम आपके लिए अनारकली के शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के सूट आपके ऊपर बहुत स्टाइलिश लगेंगे. आइए एक नजर इसपर डालते हैं.
प्रिंटेड सूट

इस तरह के कॉटन के प्रिंटेड अनारकली सूट खूब फैशन में हैं. ये गर्मी से राहत भी देता है और आपको स्टाइलिश भी दिखाता है. इस तरह के सूट में हर जगह कैरी कर सकती हैं.
व्हाइट सूट

व्हाइट कलर समर्स के लिए एक परफेक्ट कलर होता है. इस तरह के सूट में आपको ठंडक देते हैं. ये आपके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट बना देते हैं.
A-लाइन सूट

अनारकली के मार्केट में कई डिजाइन मिल जाते हैं उनमें से A-लाइन सूट भी शामिल है. इस तरह के लाइट कलर्स आपके ऊपर खूब खिलेंगे और आपको आराम देंगे.
प्लाजो सेट

कॉटन के अनारकली सूट के साथ प्लाजो खूब जचते हैं. अगर आपकी हाइट अच्छी है तो इस तरह के अनारकली सूट आप पर काफी अच्छे लगेंगे.
चिकनकारी सूट

गर्मियों का मौसम हो और चिकनकारी सूट का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता है. अनारकली डिजाइन में चिकनकारी सूट हर ओकेजन के लिए शानदार होते हैं. इसके साथ लाइट मेकअप आपके लेक को और बेहतरीन बना देता है.
फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट गर्मियों में बेहद आराम दायक लुक देते हैं. आप इन्हें कहीं भी कैरी कर सकती हैं. इसे पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगा.
यह भी पढ़ें: Nath Design For Brides : हर दुल्हन पर खिलेंगी ये नथ, हर कोई मार्केट में ढूंढेगा आपके जैसा डिजाइन