Raja Raghuvanshi Murder Case: गोविंद ने बताया कि उसे या उसके परिवार को सोनम के इस रिश्ते की कोई भी खबर नहीं थी. लेकिन जो भी लोग इसमें दोषी हैं उनको फांसी होनी चाहिए.
Raja Raghuvanshi Murder Case: पूरे देश में इस वक्त सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की चर्चा है. शादी के एक महीने से पहले ही अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा की हत्या करवा दी. मेघालय पुलिस ने इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को शिलांग लेकर जाया गया है. लेकिन इस बीच इंदौर में राजा रघुवंशी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बुधवार को सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी राजा के परिवार से मिलने पहुंचा, जहां वह राजा की मां से माफी मांगते हुए गले लगकर फफक-फफक कर रोया. ये तस्वीरें भावुक करने वाली थीं.
‘सोनम के रिश्ते की हमको नहीं थी खबर’
गोविंद ने बताया कि उसे या उसके परिवार को सोनम के इस रिश्ते की कोई भी खबर नहीं थी. लेकिन जो भी लोग इसमें दोषी हैं उनको फांसी होनी चाहिए. सोनम के भाई ने कहा कि राजा बेशक अब नहीं रहा है, लेकिन हम राजा के परिवार के साथ खड़े हैं. हम खुद दोषियों को सजा दिलवाएंगे. सोनम के भाई ने राजा की मां से ये भी कहा कि सोनम का राज कुशवाह के साथ अफेयर नहीं था. वो सिर्फ एक कर्मचारी के तौर पर राजा से बात करती थी. वह राज कुशवाह को राखी बांधा करती थी. दो बार तो मेरे सामने उसने राज कुशवाह को राखी बांधी थी.
सोनम ने कुबूल किया गुनाह: मेघालय पुलिस
लेकिन दूसरी तरफ मामला पूरा सोनम के खिलाफ हो चुका है. SIT की पूछताछ में सोनम ने अपने पति की हत्या करवाने का जुर्म स्वीकार कर लिया है. पहले तो पुलिस के मुताबिक सोनम ने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में पुलिस ने जब सारे सबूत दिखाए तो सोनम टूट गई. उसने सारी कहानी पुलिस को बता दी. पुलिस ने राज कुशवाह और सोनम का आमना-सामना भी करवाया. इसके बाद सोनम ने माना कि उसने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें..अपमान से दुखी नवी मुंबई नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज