Chanderi Saree Maintenance: अगली बार जब आप अपनी महंगी और खूबसूरत चंदेरी साड़ी पहने, तो इन टिप्स को याद रखें. इससे उसकी चमक सालों साल बरकरार रहेगी.
04 September, 2025
Chanderi Saree Maintenance: भारतीय हैंडलूम की शान कही जाने वाली चंदेरी साड़ी हर लड़की के वार्डरोब का नायाब खज़ाना है. लाइटवेट और खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी वाली ये साड़ियां न सिर्फ़ वेडिंग और फेस्टिवल में एलिगेंट लुक देती हैं, बल्कि रॉयल फील भी कराती हैं. हालांकि, ये साड़ियां जितनी खूबसूरत होती हैं, उनकी देखभाल उतनी ही डेलिकेट तरीके से होती है. अगर ध्यान न दिया जाए, तो इनकी चमक फीकी पड़ सकती है. ऐसे में उन आसान टिप्स के बारे में जान लीजिए, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी चंदेरी साड़ी को सालों साल नई जैसी रख सकती हैं.

धोने का सही तरीका
चंदेरी साड़ी को हमेशा ड्राई क्लीन कराना चाहिए. अगर साड़ी पर छोटा दाग लग गया हो, तो पूरी साड़ी धोने की बजाय स्पॉट क्लीनिंग करें. आप कॉटन पैड के साथ हल्के हाथ से दाग को साफ कर सकती हैं. डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें तो भी कपड़े को रगड़ें नहीं.
यह भी पढ़ेंःफेस्टिवल हो या शादी, लेटेस्ट डिज़ाइन्स के लहगे और सूट पहनकर पाएं परफेक्ट ग्लैमरस स्टाइल और बन जाएं फैशनिस्टा
सुखाने का फॉर्मूला
अगर डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया है, तो चंदेरी साड़ी को ठंडे पानी से धो लें. इसे निचोड़ने और मरोड़ने से बचें. तेज धूप की बजाय, साड़ी को छाया में सुखाएं. चंदेरी फैब्रिक पर कभी भी डायरेक्ट आयरन न करें. हमेशा साड़ी के ऊपर एक कॉटन का कपड़ा रखें और लो से मीडियम हीट पर प्रेस करें. इसके अलावा मेटैलिक वर्क वाले हिस्सों पर आयरन करने से बचें.

फोल्ड करने का तरीका
चंदेरी साड़ी को धीरे धीरे फोल्ड करें और प्लीट्स को पैटर्न के हिसाब से सेट करें. इससे साड़ी में सिलवटें नहीं पड़ेंगी. बात करें स्टोरेज की, तो चंदेरी साड़ी को हमेशा मसलिन या फिर कॉटन बैग में रखें. इसके साथ सिलिका जेल या नाफ्थलीन बॉल रखें ताकि मॉइश्चर और कीड़े न लगें. टाइम टाइम पर साड़ी को निकालकर फोल्ड बदलें और कुछ देर के लिए हवादार जगह पर लटका दें. कुल मिलाकर सही देखभाल के साथ आप अपनी चंदेरी साड़ियों को सालों साल तक यूज कर सकती हैं. इस तरह की ट्रेडिशनल साड़ियां पीढ़ियों तक आपकी अलमारी की शान बनी रह सकती है.
यह भी पढ़ेंः अब दिखेगा चूड़ियों का जलवा, मार्केट में आ गए इंडियन वियर को ग्लैमरस बनाने वाले 6 लेटेस्ट बैंगल्स डिज़ाइन्स
