Outfit Colors for night functions: नाइट वेडिंग फंक्शन में क्या पहनें, ये सवाल अक्सर लड़कियों को कंफ्यूज कर देता है. लेकिन सही आउटफिट कलर आपका पूरा लुक बदल सकता है.
03 September, 2025
Outfit Colors for night functions: शादियों का सीजन हो और नाइट वेडिंग फंक्शन की तैयारी हो रही हों, तो सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि कौन से कलर का आउटफिट चुना जाए. ऐसे में वो कलर चुनें जो सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि लाइट्स में और भी ज्यादा निखरे. रात के फंक्शन्स के लिए कुछ खास रंग ऐसे हैं, जो हर स्किन टोन पर जंचते हैं. इसके अलावा ये रंग आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाते हैं. अगर आप भी कलर्स को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो ये 6 बेहतरीन रंग आपके नाइट वेडिंग लुक को स्टनिंग और स्टाइलिश बना सकते हैं.

रॉयल ब्लू
डार्क रॉयल ब्लू आउटफिट्स रात की रोशनी में खूब चमकते हैं. ये रंग आपको रिच और क्लासी अपील देता है. आप इस रंग की साड़ी या फिर लहंगा पहनकर फंक्शन की शान बन सकती हैं.

एमराल्ड ग्रीन
एमराल्ड ग्रीन कलर भी नाइट फंक्शन के लिए परफेक्ट है. ये आपको क्लासी और एलीगेंट, दोनों लुक एक साथ देता है. ये एक ऐसा रंग है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. रात की पार्टी के लिए आप ग्रीन साड़ी या सूट कैरी कर सकती हैं.

मैरून
मैरून रंग हमेशा से वेडिंग फंक्शन में हिट रहा है. रात की शादी में ये कलर आपके लुक को और ज्यादा ग्रेसफुल बनाता है. इस वेडिंग सीजन आप भी अपने लिए मैरून कलर का एक ट्रेडिशनल आउटफिट जरूर खरीदें.
यह भी पढ़ेंः फेस्टिवल हो या शादी, लेटेस्ट डिज़ाइन्स के लहगे और सूट पहनकर पाएं परफेक्ट ग्लैमरस स्टाइल और बन जाएं फैशनिस्टा

मिडनाइट ब्लैक
ब्लैक भी एक ऐसा ही रंग है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. स्टाइलिश ब्लैक लहंगा, गाउन या फिर साड़ी, नाइट वेडिंग में बोल्ड और ग्लैमरस लुक देते हैं. आप परफेक्ट मेकअप और जूलरी के साथ अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं.

गोल्डन
गोल्डन कलर के आउटफिट्स रात की लाइट्स में खूब चमकते हैं. ये कलर आपको एकदम रॉयल लुक देता है. खास बात ये है कि गोल्डन कलर हर शादी में एक स्टेटमेंट बन जाता है. अगर आपने अब तक ये रंग ट्राई नहीं किया, तो अब करके देखें.

वाइन रेड
डीप वाइन रेड कलर न सिर्फ रोमांटिक अपील देता है बल्कि ये रंग नाइट वेडिंग फंक्शन में आपको काफी अट्रैक्टिव भी दिखाता है. ये कलर अब फिर से फैशन में आ चुका है. आप फेस्टिव लुक के लिए भी इसे ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अब दिखेगा चूड़ियों का जलवा, मार्केट में आ गए इंडियन वियर को ग्लैमरस बनाने वाले 6 लेटेस्ट बैंगल्स डिज़ाइन्स
