Punjab flood: प्रशासन ने श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. बाढ़ के कारण स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं.
Punjab flood: पंजाब में बाढ़ से उत्पन्न हालात को देखते हुए रूपनगर जिला प्रशासन ने बुधवार को कहा कि सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहने के साथ सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. इस बीच पुलिस ने सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए किनारे के इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. बुधवार सुबह 6 बजे भाखड़ा बांध का जलस्तर 1,677.84 फीट था, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 1,680 फीट है. बांध में पानी की आवक 86,822 क्यूसेक थी जबकि बहिर्वाह 65,042 क्यूसेक था. अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा को देखते हुए बांध से पानी का निर्वहन 65,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 75,000 क्यूसेक किया जा रहा है, जिससे नांगल क्षेत्र के गांव प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये गांव हरसा बेला, बेला रामगढ़, बेला ध्यानी अपर, बेला ध्यानी लोअर, सेंसोवाल, एलग्रा, बेला शिव सिंह, भलन, भनम, सिंघपुरा, पलासी, तरफ मजारा और मजारी हैं. इसके अलावा श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क रहने और यदि आवश्यक हो तो सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील
अधिकारियों ने ग्रामीण बुर्ज, चांदपुर बेला, गजपुर बेला, शाहपुर बेला, निक्कुवाल, अमरपुर बेला, लोधीपुर गांव के लोगों को सतर्क रहने को कहा है. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, जो आनंदपुर साहिब से विधायक हैं, ने कहा कि रूपनगर जिले में भारी बारिश हुई, जिससे भाखड़ा बांध में पानी का भारी प्रवाह हुआ. एक वीडियो संदेश में उन्होंने सतलुज नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की. पटियाला जिला प्रशासन ने भी जल निकाय के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर राजपुरा उप-मंडल में घग्गर नदी के पास के गांवों के निवासियों के लिए अलर्ट जारी किया है. जिला प्रशासन ने संजरपुर, उंटसर, दरबा, सलेमपुर, शमशपुर, जंडमगोली, हरपालन, रामपुर, सौंटा, मरियन, कपूरी, कमालपुर, सरला कलां, सरला खुर्द, कामी खुर्द, चमारू, लछरू खुर्द, मेहदूदान, मंजोली, मारू, जंबोमाजरा, जमीतगढ़, महमदपुर और आसपास के इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने की अपील की है.
7 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
एसएएस नगर (मोहाली) के जिला प्रशासन ने निवासियों से घग्गर नदी के किनारे सतर्क रहने को कहा है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. पंजाब में भी बारिश से बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है. पूरा पंजाब प्रकृति के कहर से प्रभावित हुआ है, जहां 30 लोगों की जान जा चुकी है और 3.50 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. उधर, पंजाब सरकार ने बुधवार को राज्य में मौजूदा बाढ़ की स्थिति के कारण सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 7 सितंबर तक बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है. इस संबंध में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बाढ़ के चलते सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों में उफान के कारण पंजाब में भारी बाढ़ आई है. पंजाब में लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति और भी खराब हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Rain Alert : आज फिर मौसम होगा बेईमान, IMD ने जारी किया अलर्ट; इन जगहों पर होगी जमकर बारिश
