Lehengas for Indian Weddings: आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ खूबसूरत डिजाइनर लहंगों को कलेक्शन लेकर आए हैं.
08 May, 2025
Lehengas for Indian Weddings: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो पहनती हैं वो स्टाइल बन जाता है. सूट साड़ी और लहंगे से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स का नया नया ट्रेंड्स यही एक्ट्रेस शुरू करती हैं. ऐसे में आज आपके लिए उनसे इंस्पायर कुछ लहंगा लुक्स लेकर आए हैं. सेलिब्रिटीज जैसे डिजाइनर लहंगे पहनकर आप भी रॉयल और सुपर स्टाइलिश लगेंगी. उनके जैसे खूबसूरत लहंगे आपको हर फंक्शन में बेस्ट दिखाएंगे.

मनीष मल्होत्रा
प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई के वेडिंग फंक्शन के लिए मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ये सी ग्रीन लहंगा पहना था. उन्होंने स्टेटमेंट जूलरी और लाइट मेकअप के साथ इस लुक को कम्पलीट किया.

अर्पिता मेहता
जान्हवी कपूर डिजाइनर अर्पिता मेहता के इस खूबसूरत लहंगे में बला की हसीन लग रही हैं. इसे उन्होंने स्लीवलेस चोली के साथ पहना था. चोकर हार और माइक्रो बिंदी ने अपना लुक कम्पलीट किया.

करण तोरानी
मशहूर फैशन डिजाइन करण तोरानी के बैंगनी कलर के फ्लोरल वर्क वाले लहंगे में तमन्ना भाटिया और खूबसूरत लग रही हैं. आप किसी भी फंक्शन में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

सब्यसाची
कैटरीना कैफ अपने स्टेटमेंट स्टाइल और सब्यसाची लहंगे में लोगों का कई बार दिल जीत चुकी हैं. यहां वो सब्यसाची के आइवरी लहंगे में गजब लग रही हैं.

अनीता डोंगरे
अनीता डोंगरे के प्रिंटेड कलरफुल लहंगे में अदिति राव हैदरी का लुक देखने लायक है. अदिति ने मैचिंग चोकर हार, स्लीक हेयर, रेड लिप्स और मिनिमल मेकअप के साथ अपने एलिगेंट लुक को पूरा किया.

अबू जानी संदीप खोसला
अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से सारा अली खान ने एक आइवरी कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने जूलरी को मिनिमल रखा और आउटफिट को फ्रंट फुट पर खेलने का मौका दिया.

अनामिका खन्ना
अनामिका खन्ना के डिजाइनर लहंगे में जैकलिन फर्नांडिस का लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. उन्होंने अंबानी फैमिली के फंक्शन में इस लुक को कैरी किया था.

नीता लुल्ला
नीता लुल्ला बहुत ही फेमस फैशन डिजाइनर हैं. उन्हीं के कलेक्शन से सामंथा रूथ प्रभु ने एक सीक्वेंस लहंगा पहना था. आप भी किसी नाइट फंक्शन के लिए इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःमदर्स डे पर मां को दें सोने के झुमके, तोहफा देखते ही उनके चेहरे पर आ जाएगी प्यारी सी मुस्कान
