Ruffle Saree Designs: अगर आप क्लासिक लुक के साथ थोड़ा ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं, तो रफल साड़ी पहने. आज आपके लिए रफल साड़ियों का नया कलेक्शन लेकर आए हैं.
29 June, 2025
Ruffle Saree Designs: फैशन की दुनिया में जब साड़ी को मॉडर्न टच मिला, तो रफल साड़ी ने जैसे नया इतिहास रच दिया. हल्के फुल्के फ्रिल्स, फ्लोई फैब्रिक और खूबसूरत बॉर्डर के साथ रफल साड़ी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर श्रद्धा कपूर, सारा अली खान से लेकर जान्हवी कपूर और पूजा हेगड़े तक, लगभग हर बॉलीवुड एक्ट्रेस रफल साड़ी में नजर आ चुकी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए भी रफल साड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.

स्काई ब्लू
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आता है. यहां उन्होंने स्काई ब्लू कलर की रफल साड़ी पहनी, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह की साड़ी ट्राई करें.

पर्पल साड़ी
चित्रांगदा सिंह ने पर्पल कलर की रफल साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. खुले बाल, लाइट मेकअप और सिल्वर कमरबंद के साथ उन्होंने इस लुक को कम्पलीट किया.

पेस्टल शेड
पेस्टल शेड वाली रफल साड़ी काफी ट्रेंड में रहती हैं. इस तरह की साड़ी को आप किसी भी वेडिंग या संगीत फंक्शन में पहन सकती हैं. रफल साड़ियां काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश होती हैं.
यह भी पढ़ेंःहैवी लहंगा और साड़ी छोड़कर फंक्शन में पहने ये 6 खूबसूरत सूट, मिलेगा रॉयल और कंफर्टेबल लुक

रेड साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शेट्टी भी रफल साड़ी में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने लाल रंग की रफल साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया. नई दुल्हन अपने कलेक्शन में इस तरह की साड़ी को जरूर शामिल करें.

प्रिंटेड साड़ी
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की तरह आप प्रिंटेड रफल साड़ी का ऑप्शन भी देख सकती हैं. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी को मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना था. सिल्वर जूलरी ने एक्ट्रेस के साड़ी लुक को और शानदार बनाया.

येलो साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की रफल साड़ी काफी डिफरेंट है. प्लीट्स की जगह उनकी साड़ी के पल्लू पर रफल डिजाइन था. इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लाउज की स्लीव पर भी रफल डिजाइन बनवाया. आप भी स्टाइलिश लुक के लिए कृति से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः शाहरुख़ खान की हीरोइन भी पहनती हैं फ्रॉक सूट्स, आप क्यों पीछे रहें? गर्मियों के लिए फटाफट सिलेक्ट करें मनपसंद डिजाइन