Beautiful Saree Design: ज्यादातर भारतीय महिलाओं को साड़ी पहनना काफी पसंद है. हालांकि, ट्रेंड में कौन सी साड़ी है इसका सबको पता नहीं होता. आज आपके लिए ट्रेंडिंग साड़िया लेकर आए हैं.
13 June, 2025
Beautiful Saree Design: भारतीय महिलाओं को साड़ी पहनना बहुत ही अच्छा लगता है. वैसे तो भारत की साड़ियां अब ग्लोबल मंच पर भी लोगों को इम्प्रेस कर चुकी हैं. हालांकि, फिर भी कई लड़कियां ये नहीं जानती कि कौन सी साड़ियां ट्रेंड कर रही हैं. ऐसे में वो वही घिसे पिटे डिजाइन रिपीट करती रहती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए लेटेस्ट और ट्रेंडिंग साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह की साड़ियां आप जब भी पहनेंगी, सबकी तारीफ ही मिलेगी.

ऑर्गेंजा साड़ी
करिश्मा कपूर ने एक ग्रीन प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी को मैचिंग शेड के ब्लाउज के साथ कैरी किया. ऑक्सीडाइज जूलरी ने एक्ट्रेस के फ्रेश लुक को कम्पलीट किया.

प्री ड्रेप्ड साड़ी
एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का ये साड़ी लुक गर्मियों के फंक्शन के लिए बेस्ट है. उन्होंने प्रिंटेड साड़ी को मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया. न्यूड मेकअप के साथ सामंथा ने अपना लुक कम्पलीट किया.

टिश्यू साड़ी
सचिन तेंदुलकर की खूबसूरत बेटी सारा तेंदुलकर ने ट्रेंडी टिश्यू साड़ी पहनकर कैमरे को पोज दिए. उन्होंने अपनी क्लासी गोटा पट्टी टिश्यू साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः सिल्क साड़ियों के साथ पहने ब्लाउज के ये नए डिजाइन, ट्रे़डिशनल के साथ मिलेगा झक्कास वाला मॉर्डन लुक

गोल्डन साड़ी
गोल्डन कलर वेडिंग सीजन में सबसे ज्यादा पहना जाता है. ऐसे में अगर आपको भी इस साल कोई शादी अटेंड करनी है तो कृति सेनन की तरह गोल्डन साड़ी पहन सकती हैं.

रोज गोल्ड साड़ी
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक हॉफ एंड हॉफ रोज़ गोल्ड साड़ी पहनी. उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना. आप भी इस तरह की क्लासी साड़ी पहनकर सबकी फेवरेट बन सकती हैं.

मिरर वर्क साड़ी
रकुल प्रीत सिंह ने एक लाइटवेट मिरर वर्क शिफॉन साड़ी को डार्क ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. स्टेटमेंट इयररिंग और न्यूड मेकअप ने उनका लुक परफेक्ट बनाया.

सनशाइन येलो
सारा अली खान का ये सिंपल साड़ी लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आया. उन्होंने एक सनशाइन येलो कलर की कॉटन साड़ी को मैचिंग हॉफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना. गर्मियों के लिए ये साड़ी अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः गोल चेहरे वाली लड़कियां खरीदें Hebah Patel जैसे इयररिंग, हर तरह के कपड़ों पर लगेंगे परफेक्ट