Home शिक्षाCareer सेंट स्टीफंस कॉलेज में शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, जानें किन कोर्सेस को करने का है ऑप्शन

सेंट स्टीफंस कॉलेज में शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, जानें किन कोर्सेस को करने का है ऑप्शन

by Vikas Kumar
0 comment
St. Stephen's College

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के फेमस सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो चुका है. अगर आप भी यहां से पढ़ने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.

St Stephens College Admission: 12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स को टॉप कॉलेज में एडमिशन की चिंता सताने लगती है. स्टूडेंट्स के साथ ही उनके पैरेंट्स भी एडमिशन को लेकर खासे परेशान रहते हैं. कई स्टूडेंट्स के लिए सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लेना ड्रीम होता है. अगर आपका भी ड्रीम इस कॉलेज में एडमिशन लेना है तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में से एक सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugadm.ststephens.edu पर आप अप्लाई कर सकते हैं.

ये कोर्स कर सकते हैं आप

  • B.A Hons. Economics
  • B.A Hons. English
  • B.A Hons History
  • B.A Hons Philosophy
  • B.A Hons Sanskrit
  • B.Sc Hons Mathematics
  • B.Sc Hons Chemistry
  • B.Sc Hons Physics
  • B.Sc Physical Science with Chemistry
  • B.Sc Physical Science with Computer Science

क्या होगा एडमिशन का प्रोसेस?

सेंट स्टीफंस कॉलेज में अप्लाई करने के लिए डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS Portal DU) लिंक रजिस्ट्रेशन करना मेंडेट्री है लेकिन डीयू की तरफ से अभी तक CSAS रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ है.

आधी सीटें जनरल के लिए हैं अवेलेबल?

St Stephens College में 50% सीटें जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए हैं. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स का एडमिशन सिर्फ सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर पर ही होगा. अगर आपको इस कॉलेज में एडमिशन मिलता है तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए कॉल की जाएगी. इंटरव्यू में कोर्स की नॉलेज के साथ ही स्टूडेंट्स की पर्सनैलिटी और वैल्यूज को भी जांचा जाएगा. इंटरव्यू के बाद सेलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की लिस्ट कॉलेज वेबसाइट पर अपलोड होगी. यहां ये जानना भी बेहद जरूरी है कि St Stephens College ने एडमिशन की स्टार्टिंग क्रिश्चियन माइनॉरिटी की 50 प्रतिशत सीटों से की है. कॉलेज ने Prospectus भी रिलीज कर दिया है जिसके मुताबिक, क्रिश्चियन स्टूडेंट्स के एडमिशन सिर्फ CUET Score और Interview की मेरित पर ही होंगे. जहां इंटरव्यू के लिए 15 प्रतिशत तो वहीं CUET Score को 85 प्रतिशत वेटेज मिलेगा. सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित है. यह दिल्ली यूनिवर्सिटी के तीन संस्थापक कॉलेजों में से एक है. सेंट स्टीफन्स में एंट्री के लिए काफी हाई कॉम्पीटिशन होता है. यह अपने इंटरव्यू प्रोसेस और मेरिट-बेस्ड सेलेक्शन के लिए जाना जाता है. इसका खूबसूरत प्रेमेसिस, परंपराएं जैसे “विंटर फेस्ट” और “मॉर्निंग असेंबली,” और “स्टीफेनियन” पहचान इसे काफी विशिष्ट बना देती है. 1881 में स्थापित, यह भारत के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है. इसे कैम्ब्रिज मिशन द्वारा स्थापित किया गया था.

ये भी पढ़ें- शिक्षा को बढ़ावाः बच्चे जाएंगे स्कूल तो मिलेंगे 15 हजार रुपए, देश के इस राज्य ने शुरू की ‘तल्लिकी वंदनम’ योजना

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00