कपिल देव ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले पर इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों से बड़ी अपील कर दी है. इसके साथ ही कपिल देव ने स्टेकहोल्डर्स को लेकर भी एक बयान दिया है.
Kapil Dev on Chinnaswamy Stampede: पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की भगदड़ की घटना पर दुख जताया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कपिल देव ने कहा कि जिंदगी, जश्न से ज्यादा जरूरी है और सभी को भविष्य में उचित सावधानी बरतनी चाहिए. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के एक दिन बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी और भगदड़ के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी. कपिल देव से पहले कई क्रिकेटर्स ने भी इस घटना पर दुख जताया जिसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी शामिल हैं.
क्या बोले कपिल देव?
कपिल देव ने आर्ची ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे इस बात का बहुत बुरा लग रहा है. अगली बार जब ऐसा कुछ होगा, तो लोगों को और भी ज्यादा सचेत रहना क्योंकि लोग गलती करते हैं.” कपिल देव ने टीमों के साथ ही अन्य स्टेकहोल्डर्स से भी अपील की है कि वो भी इस तरह के आयोजनों के दौरान समझदारी बनाकर रखा करें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास ढाई लाख लोग उमड़े थे. भगदड़ में जहां 11 लोगों की मौत हुई तो वहीं कई अन्य घायल हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. चिन्नास्वामी की भगदड़ के मुद्दे पर कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस को घेर रही है और उसके डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से इस्तीफे की मांग कर रही है.
‘जीतने वाली टीम को शांत रहना चाहिए’
कपिल देव ने कहा, “गलती इतनी बड़ी नहीं होनी चाहिए कि आप मौज-मस्ती कर रहे हों और लोग जान गंवा रहे हों. भविष्य में अगर कोई टीम जीतती है, तो उसे शांत रहना चाहिए. जश्न से ज्यादा जान जरूरी है.” कपिल देव ने इसके साथ ही इंग्लैंड और टीम इंडिया की आगामी टेस्ट सीरीज पर भी बयान दिया. कपिल देव ने टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की क्योंकि टीम हर डिपार्टमेंट में साउंड लग रही है. उन्होंने कहा, “क्रिकेट एक ऐसा गेम है कि अगर आप इसे एक टीम की तरह खेलें तो आप जीत हासिल करेंगे. बता दें कि इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच खेलेगी और इस दौरे के लिए बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी की कमान सौंपी है. क्रिकेट के कई दिग्गज भी टीम इंडिया और इंग्लैंड के काफी रोमांचक होने का प्रेडिक्शन कर चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का इंग्लैंड की पिचों पर असली टेस्ट होगा.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल अगर जीतना है दिल तो मान लेना रिकी पोंटिंग की ये सलाह, कर दी भविष्यवाणी
