Wedding Decoration Theme: शादी को खास और यादगार बनाने के लिए थीम डेकोरेशन आज का नया ट्रेंड है. ये 7 अनोखी वेडिंग थीम्स आपकी शादी में रंग, संस्कृति और स्टाइल का बेहतरीन मेल ला सकती हैं.
Wedding Decoration Theme: शादी जीवन की सबसे यादगार पलों में से होती है. इस दिन के सपनें हर कोई देखता है , हर कोई चाहता है की उसकी शादी जोर-शोर से हो. बैंड-बाजा, डोल-नगाड़े और सारे रीती रिवाज से हो. इन सब में एक जरुरी चीज है शादी की डेकोरेशन थीम. यहां आ कर हर कोई सोच में पद जाता है की आखिर वेडिंग डेकोरेशन की थीम क्या राखी जाये? अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी की सजावट दूसरों से बिल्कुल अलग और यादगार हो, तो इन 7 वेडिंग थीम डेकोरेशन आइडियाज से बेहतर कुछ नहीं. हर थीम अपने आप में अनोखी है, जो पारंपरिकता और मॉडर्न ट्रेंड्स का खूबसूरत मेल पेश करती है.
रॉयल राजस्थानी थीम

अक्सर जब भी शादी की बात होती है तो सभी के मन में बस राजस्थान की रॉयल वेडिंग का ख्याल आता है. अगर आपके पास राजस्थान जाके डेस्टिनेशन वेडिंग करवाने का बजट नहीं है तो आप अपनी डेकोरेशन में राजस्थानी टच ला कर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और शाही अंदाज को अगर अपनी शादी में शामिल करना चाहते हैं, तो यह थीम परफेक्ट है. मांडवा शैली के महलों की सजावट, ढोल-नगाड़ों की आवाज, और रंग-बिरंगे टेंट्स इस थीम में जान डालते हैं. मारवाड़ी झूमर, पगड़ी पहने स्वागतकर्ता और राजस्थानी फोक डांस से मेहमान भी राजसी महसूस करेंगे.
फ्लोरल गार्डन थीम

अगर आपको फूलो का शौक है तो आपके लिए ये थीम परफेक्ट रहेगी. आप भी यदि प्रकृति के करीब रहना पसंद करते हैं, तो गार्डन थीम आपके लिए एकदम सही है. ताजे फूलों से बना मंडप, हरे-भरे बैकड्रॉप्स और फाउंटेन के साथ रौशनी से सजी जगह किसी परी कथा जैसा एहसास देती है. इस थीम में हल्के पेस्टल रंगों का इस्तेमाल डेकोरेशन को और भी सॉफ्ट और आकर्षक बनाता है.
ट्रेडिशनल साउथ इंडियन थीम

केले के पत्तों, नारियल, रंगोली और दीपों की सजावट के साथ यह साउथ इंडियन वेडिंग थीम आपको ऐसा अहसास करवाएगी जैसे आप साउथ में ही शादी कर रहे हैं. मंदिर की घंटियों की मधुर आवाज और कंचीवरम साड़ियों में सजी महिलाएं इस माहौल में और जान डालते हैं. यह थीम उन लोगों के लिए है जो परंपराओं को बेहद महत्व देते हैं.
बॉलिवुड थीम

अगर आप अभी शाहरुख-सलमान के फैन है और चाहते हैं कि आपकी शादी किसी फिल्मी सेट जैसी लगे, तो बॉलिवुड थीम से बेहतर कुछ नहीं. बड़े-बड़े बैकड्रॉप्स, स्टेज पर लाइट्स, रेड कारपेट एंट्री और डांस परफॉर्मेंस आपकी शादी को एक फिल्मी फील देंगे. इस थीम में आप अपने पसंदीदा फिल्मी गानों और रंगीन पोशाकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बोहेमियन थीम

अगर आप कुछ नया एक्स्प्लोर करना चाहते हैं तो बोहेमियन थीम आपके लिए हैं. खुले मैदानों में लकड़ी और जूट की सजावट, हैंडमेड आर्ट, और ड्रीम् कैचर्स इस थीम को बेहद आकर्षक बनाते हैं. हल्के कपड़ों और रंगीन कुशन्स से सजी जगह आपकी शादी को एक आरामदायक और मज़ेदार फील देती है.
पंजाबी थीम

पिछले कुछ सालो में पंजाबी क्रेज सबके सर बहुत तेजी से चढ़ा है. भांगड़ा, गिद्दा, और ढोल की धमक अगर आपकी शादी में हो, तो पंजाबी थीम बेस्ट है. इस थीम में चमकीले रंगों, पारंपरिक फेरे वाले मंडप और खाने-पीने की भरमार होती है. पंजाबी पगड़ी, परांठों की खुशबू और खुलकर की गई सजावट इस थीम को सबसे ज़्यादा एनर्जेटिक बनाती है.
मिनिमलिस्ट थीम

कम सजावट में भी अगर आप खूबसूरती ढूंढना चाहते हैं, तो मिनिमलिस्ट थीम आपके लिए परफेक्ट है. सफेद और न्यूट्रल रंगों के टोन, कैंडल्स, और हल्के फूलों से सजे वेन्यू में एक शांति और क्लास का एहसास होता है. यह थीम सादगी पसंद जोड़ों की पहली पसंद बनती जा रही है.
यह भी पढ़ेंः नई दुल्हन अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें सिल्क साड़ियां, ससुराल में आपके स्वागत में बजेंगी तालियां
