Ahmedabad Plane Crash: अस्पताल में शवों की पहचान का कार्य तेजी से चल रहा है. शुक्रवार को पहला पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया, जिसकी पहचान बिना डीएनए टेस्ट के हो गई थी.
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के AI-171 विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद घटना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ, लेकिन सटीक वजह का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है. पीएम मोदी ने भी सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की है. इसके साथ ही उन्होंने विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की है. इसके बाद पीएम मोदी क्रैश साइट पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने क्रैश साइट पर हुए नुकसान का भी जायजा लिया. पीएम मोदी इस दौरे पर एक समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं.
डीएनए के जरिए होगी मृतकों की पहचान
अस्पताल में शवों की पहचान का कार्य तेजी से चल रहा है. शुक्रवार को पहला पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया, जिसकी पहचान बिना डीएनए टेस्ट के हो गई थी. शेष शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया जारी है. वहीं दूसरी तरफ एयर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर कैम्पबेल विल्सन ने शुक्रवार को दुर्घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. दूसरी ओर, बोइंग के सीईओ ने पेरिस एयरशो की अपनी यात्रा रद्द कर दी है, जबकि जीई ने इस हादसे के बाद अपने निवेशक दिवस को स्थगित कर दिया है. यह कदम इस हादसे की गंभीरता को दर्शाता है.
पीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात करने के बाद प्लेन क्रैश साइट का दौरा भी किया जहां उन्होंने घटना की जानकारी अधिकारियों से ली. इसके बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की है. पीएम मोदी ने घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए दुख भी जताया है. पीएम मोदी ने अधिकारियों को जांच तेजी से करने के निर्देश भी दिए हैं जिससे इस हादसे के पीछे की वजहों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें..अहमदाबाद विमान हादसा, 265 की मौत, एक यात्री बचा, पीएम मोदी आज करेंगे घटनास्थल का दौरा
