Home Latest News & Updates बीते 6 महीनों में देश के सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीरें, नम आंखें और बेबस चेहरों से अपनों को विदाई

बीते 6 महीनों में देश के सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीरें, नम आंखें और बेबस चेहरों से अपनों को विदाई

by Live Times
0 comment
Major Accidents In First 6 months of 2025

Major Accidents In First 6 months of 2025 : साल 2025 की शुरुआत 6 महीने पहले ही हो चुकी है लेकिन इन महीनों में देश ने कई ऐसी तस्वीरें देखी हैं जिसकी वजह से उनकी रूह कांप उठी हैं.

Major Accidents In First 6 months of 2025 : गुजरात के अहमदाबाद में टेक ऑफ करने के बाद एयर इंडिया का विमान AI-171 क्रैश हो गया. इसके चलते देशभर में दुख की लहर है. इस घटना में करीब 265 लोगों ने अपनी जान गवाई है. लेकिन साल 2025 के पिछले 6 महीनों की बात करें तो देश ने कई ऐसी तस्वीरें देखी हैं जिसकी वजह से उनकी रूह कांप उठी हैं. फिर वो चाहे अहमदाबाद में हुई प्लेन क्रैश हो या फिर पहलगाम हमला. इस आर्टिकल के जरिए बीते 6 महीने में देश किन-किन हादसों से गुजरा है उसके बारे में बताएंगे.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

Ahmedabad plane crash

12 जून को गुजरात के अहमदाबाद के एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया के जिस विमान ने उड़ान भरी वो मौत की उड़ान के रूप में जानी जा रही है. 242 यात्रियों और क्रू के साथ उड़ने वाली ये विमान टेक ऑफ के बाद ही क्रैश हो गया जिसके चलते कुल 265 लोगों की मौत हो गई है. ये अब तक का सबसे बड़ा विमान हादसा है. इस प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की मौत हो गई. हालांकि, इसमें एक ब्रिटिश नागरिक जीवित बच गया. विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया, जिसके चलते वहां मौजूद 24 लोगों की भी जान चली गई. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री सवार थे. जान गवांने वालों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे.

पहलगाम हमला

Pahalgam attack

वहीं, 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भी पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था. इस हमले में करीब 26 लोगों की जाम गई थी. इस दौरान 4 आतंकी इस इलाके में घुस आए और यहां घूमने के लिए आए पर्यटकों को निशाना बनाया. आतंकियों ने गोली मारने से पहले उनका नाम और धर्म पूछा था. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें कलमा पढ़ने के लिए भी कहा गया था. इसके बाद से सरकार ने कई पाकिस्तानी चैनलों और कलाकारों को भारत में बैन कर दिया था. इतना ही नहीं भारत की ओर से इसके बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर भी चलाया गया था. इसेक तरत पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया गया था जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी.

महाकुंभ भगदड़

Prayag Kumbh Mela stampede

वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फरवरी के महीने में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया था. इस दौरान मौनी अमावस्या के मौके पर यानी दूसरे शाही स्नान से पहले करोड़ों श्रद्धालु ने अपनी मौजूदगी दर्ज की, जिसके चलते मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई. ब्रह्म मुहूर्त में स्मान करने की होड़ में ये भगदड़ मची है. इस भगदड़ में करीब 30 लोगों ने अपनी जान गवाई थी और कई लोग घायल हो गए थे. रात के करीब 1 से 2 बजे के बीच भीड़ बढ़ने लगी. अखाड़े की कुछ बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालु नीचे जमीन पर सो रहे थे. उनके ऊपर दूसरे श्रद्धालु अफरा-तफरी में चढ़ गए जिससे नीचे सोए हुए श्रद्धालु कुचल गए.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ में हुई पहली गिरफ्तारी, RCB के मार्केटिंग हेड को एयरपोर्ट से पकड़ा; 3 और लोग श‍िकंजे में

दिल्ली भगदड़

New Delhi railway station stampede

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ की वजह से कई जिंदगियां खत्म हो गई थी. दरअसल अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए हजारों लोगों एक साथ स्टेशन पर जमा हो गए जिसकी वजह से ये भगदड़ मच गई है. भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त बल न होने की वजह से हालात बेकाबू हाे गए. भीड़ में मौजूद लोग एक-दूसरे के ऊपर कुचलते हुए आगे बढ़ने लगे. इन भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों भर लोगों की घायल होने ही खबर आई थी. ये हादसा तब हुआ जब प्रयागराज समेत कई जगहों पर जाने के लिए दिल्ली स्टेशन पर जमा गहो गए थे. मृतकों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे थे.

बेंगलुरु भगदड़

Bengaluru stampede at Chinnaswamy Stadium

RCB ने अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती थी. पंजाब को 6 रनों से हराकर उसने इतिहास रच दिया था. करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद से वह पहली बार चैंपियन बनी थी, लेकिन ये कुछ लोगों को जीवन भर का दुख दे जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा. जीत के बाद से 4 जून को टीम अपनी ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु पहुंची. शहर में उत्साह चरम पर था, और हजारों प्रशंसक सड़कों पर उमड़ पड़े. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रवेश के लिए कोई टिकट नहीं था. लेकिन यह जश्न जल्द ही मातम में बदल गया, जब स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए.

मुंबई लोकल ट्रेन भगदड़

Mumbai local train stampede

वहीं, 9 जून को मुंबई की लोकल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. हादसा मुंबई के दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ था. यहां भीड़भाड़ की वजह से लोकल ट्रेन से यात्री गिर गए जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा जब हुआ जब ट्रेस पूरी तरह से भरी हुई थी और लोग दरवाजे पर खड़े थे.

यह भी पढ़ें: Boeing 787 शानदार क्षमताओं से लेस, अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश हुआ उसमें हैं कई सुविधाएं

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?