Jammu-Kashmir: बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की एक टुकड़ी को लेकर जा रहा ये वाहन बैटरी चश्मा इलाके के पास अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गया.
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बैटरी चश्मा इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की एक टुकड़ी को लेकर जा रहा ये वाहन बैटरी चश्मा इलाके के पास अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गया. इसके बाद आनन-फानन में राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे हैं. घायलों को निकाला जा रहा है. हालांकि घायलों की संख्या को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
2024 में पुंछ जिले में हुई थी ऐसी ही घटना
लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब सेना का वाहन इस तरह की घटना का शिकार हुआ हो बल्कि इससे पहले भी इस तरह का ही एक हादसा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में साल 2024 में हुआ था जहां वाहन के गहरी खाई में गिरने के बाद 5 जवानों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 5 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
कश्मीर घाटी में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
गौर करने वाली बात है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही कश्मीर में सुरक्षाबलों की संख्या पहले से अधिक कर दी गई है. लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तानी की तरफ से सीमा पर लगातार गोलीबारी की जा रही है. जिसके लिए भारतीय सेना को लगातार एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ रहा है. इसके अलावा इस आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकियों की सहायता करने वाले कश्मीरी मिलिटेंट्स को पकड़ने के लिए भी सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें..IMF से सुब्रमण्यन का खत्म हुआ कार्यकाल, मोदी सरकार ने लिया फैसला; जानें इसकी क्या है वजह