Home Top News ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के साथ बाबा खड़क सिंह मार्ग बना सांसदों का नया ठिकाना, सौंपा 184 फ्लैट

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के साथ बाबा खड़क सिंह मार्ग बना सांसदों का नया ठिकाना, सौंपा 184 फ्लैट

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM Modi inaugurated the flat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सांसदों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. कहा कि सांसदों के लिए आवासों की लंबे समय से कमी रही है. पहली बार सांसद बनने वालों को घर पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.

PM Modi flat inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को सांसदों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. अपने प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कोसी (विभिन्न नदियों के नाम पर बनाए गए चार टावरों में से एक का नाम) को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ सकते हैं, लेकिन वह ऐसे छोटी सोच वाले लोगों को बताएंगे कि नदियों के नाम पर टावरों के नाम रखने की परंपरा लोगों को जोड़ती है. संसद भवन के पास बाबा खड़क सिंह मार्ग (Baba Kharak Singh Marg) पर बने नए परिसर में 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैट (Multi-storey flat) हैं. तीन अन्य टावरों के नाम कृष्णा, गोदावरी और हुगली हैं. मोदी ने कहा कि लाखों लोगों को जीवन देने वाली ये नदियां अब जनप्रतिनिधियों के जीवन में खुशियों की एक नई धारा प्रवाहित करेंगी.

खस्ता हाल थे सांसदों के पुराने घर

उन्होंने कहा कि सांसदों के लिए आवासों की लंबे समय से कमी रही है और पहली बार सांसद बनने वालों को घर पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. हालांकि, 2004 से 2014 के बीच जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सत्ता में थी, लोकसभा सांसदों के लिए कोई नया आवास नहीं बनाया गया था. हमारी सरकार ने लगभग 350 का निर्माण किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकास के साथ-साथ संवेदनशील भी है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने संसद भवन, सांसदों के लिए घर बनाए, गरीबों के लिए चार करोड़ से अधिक घर, सैकड़ों मेडिकल कॉलेज भी बनाए और घरों में पाइप जलापूर्ति की व्यवस्था की. प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों के पुराने घर खस्ता हालत में थे और कई समस्याएं पैदा करते थे.

नए फ्लैटों से बचेगा पैसा

उन्होंने कहा कि सांसदों को इन आधुनिक फ्लैटों में ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, प्रत्येक का कारपेट एरिया 5,000 वर्ग फुट से अधिक है. मोदी ने कहा कि जब सांसदों को रहने की दिक्कत नहीं होगी तो वे लोगों की समस्याओं का समाधान और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इन फ्लैटों से पैसे की बचत भी होगी क्योंकि सरकार पुराने घरों के रखरखाव पर काफी पैसा खर्च करती है. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के सांसद इन परिसरों में रहेंगे, और यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा का प्रतीक होगा.

मोदी ने लगाया सिंदूर का पौधा

उन्होंने कहा कि अगर विभिन्न राज्यों के त्योहार सामूहिक रूप से मनाए जाएं तो यह एक बहुत अच्छा कदम होगा. उन्होंने कहा कि सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से भी इसमें शामिल होने का अनुरोध कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि परिसर में रहने वाले सांसदों को यह सुनिश्चित करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए कि इस स्थान की पहचान स्थायित्व और स्वच्छता के लिए हो. प्रधानमंत्री ने परिसर में सिंदूर का एक पौधा भी लगाया. फ्लैट का निर्माण आधुनिक डिज़ाइन मानदंडों के अनुसार भूकंपरोधी बनाया गया है. इस दौरान मोदी ने निर्माण में लगे श्रमिकों का हालचाल भी जाना.

ये भी पढ़ेंः 15 अगस्त से शुरू होगा 3000 रुपए का वार्षिक फास्टैग पास, 200 टोल फ्री यात्राओं की सुविधा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?