Home National तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई से लंदन जा रहा विमान वापस लौटा, 209 यात्री थे सवार

तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई से लंदन जा रहा विमान वापस लौटा, 209 यात्री थे सवार

by Rishi
0 comment
Chennai-London flight diverted back due to technical issue

Chennai-London Flight: यह घटना हाल के दिनों में हवाई उड़ानों में आई समस्याओं के कारण और चिंताजनक है. इससे पहले गुरुवार रात को इंडिगो की एक फ्लाइट में भी गंभीर समस्या देखने को मिली थी.

Chennai-London Flight: हवाई यात्रा में एक बार फिर तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है. रविवार को लंदन जाने वाली एक उड़ान परिचालन संबंधी कारणों से चेन्नई हवाई अड्डे पर वापस लौट आई. चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि इस विमान में करीब 209 यात्री सवार थे, जो उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी समस्या के कारण वापस लौटना पड़ा. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

यह घटना हाल के दिनों में हवाई उड़ानों में आई समस्याओं की कड़ी में एक और कड़ी जोड़ती है. इससे पहले गुरुवार रात को इंडिगो की एक फ्लाइट में भी गंभीर समस्या देखने को मिली थी. गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6764 (A321) को अपर्याप्त ईंधन के कारण बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान में 168 यात्री सवार थे. पायलट ने ईंधन की कमी के कारण ‘MAYDAY’ की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद विमान को बेंगलुरु डायवर्ट करना पड़ा.

शनिवार की घटना ने बढ़ाई यात्रियों की चिंता

शनिवार शाम को भी इंडिगो की उड़ान में तकनीकी खराबी ने यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया. गुवाहाटी से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E-6764 ने शाम 4:40 बजे टेकऑफ किया था. यह विमान रात 7:45 बजे चेन्नई में उतरने वाला था, लेकिन लैंडिंग के दौरान लैंडिंग गियर रनवे को छूने के बाद पायलट ने ‘बाल्क्ड लैंडिंग’ की स्थिति में ‘गो अराउंड’ करने का फैसला लिया. इसके बाद विमान को बेंगलुरु की ओर मोड़ना पड़ा.

एक सूत्र ने बताया कि बेंगलुरु हवाई अड्डे से करीब 35 मील की दूरी पर पायलट ने ‘MAYDAY’ कॉल किया. इस दौरान विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. एक यात्री ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “अचानक विमान ने तेजी से ऊंचाई ली, जिससे कई यात्री अपनी सीटों पर डर के मारे कांपने लगे. कुछ लोग तो बहुत घबरा गए थे.”

हवाई सुरक्षा पर लगातार उठ रहे सवाल

इन लगातार घटनाओं ने हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि विमानों की नियमित जांच और रखरखाव में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. इंडिगो ने इन घटनाओं पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है. चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि लंदन जाने वाली उड़ान के यात्रियों को जल्द से जल्द दूसरी उड़ानों में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसके अलावा, प्रभावित यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें..पहलगाम हमले के आतंकियों को पनाह देने के दो आरोपी गिरफ्तार, LeT को लेकर किया बड़ा खुलासा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00