CM Omar Abdullah: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “INDIA ब्लॉक अभी लाइफ सपोर्ट पर है.” दूसरे घटक दलों ने भी गठबंधन में तालमेल की कमी के मुद्दे पर चिंता जताई और आत्मनिरीक्षण की मांग की.
8 December, 2025
CM Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि विपक्षी दलों का गंठबंधन इंडिया ब्लॉक इस समय खत्म होने की कगार पर है. उनके इस बयान से ब्लॉक में हलचल पैदा हो गई है. उमर ने कहा कि “INDIA ब्लॉक अभी लाइफ सपोर्ट पर है”, दूसरे घटक दलों ने गठबंधन में तालमेल की कमी के मुद्दे पर चिंता जताई और आत्मनिरीक्षण की मांग की. शिवसेना (UBT) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने विपक्षी गठबंधन में फिर से जान डालने की मांग की है.
“खड़गे कोई मीटिंग क्यों नहीं बुलाते”
INDIA ब्लॉक के सदस्य CPI के जनरल सेक्रेटरी डी राजा ने गठबंधन की सभी पार्टियों से आत्मनिरीक्षण करने की अपील की. राजा ने कहा, “जब सेक्युलर डेमोक्रेटिक पार्टियां INDIA ब्लॉक बनाने के लिए एक साथ आईं, तो पूरा मकसद इंडिया को बचाना और BJP को हराना था… अब क्या हो रहा है, INDIA ब्लॉक तालमेल के साथ काम क्यों नहीं कर रहा है.” राजा ने बताया, “अभी तक कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे INDIA ब्लॉक के चेयरपर्सन हैं. लेकिन कोई मीटिंग नहीं बुलाई जा रही है और तालमेल की कमी है. CPI ब्लॉक की सभी पार्टियों से आत्मनिरीक्षण करने की अपील कर रही है. हमें यह देखने की जरूरत है कि हम हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार चुनावों से क्या सबक लेते हैं.”

प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कहां रह गई कमी
शिवसेना (UBT) लीडर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जहां तक INDIA अलायंस की बात है, बिहार चुनाव से पहले भी उद्धव ठाकरे ने कहा था कि एक मीटिंग जरूरी है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद, पूरे अलायंस की कोई बड़ी मीटिंग नहीं हुई है.” उन्होंने कहा, “INDIA अलायंस को लीड करने वाली पार्टियों और नेशनल पार्टी होने के नाते कांग्रेस को फिर से सोचना होगा, फिर से एनर्जी भरनी होगी और यह पता लगाना होगा कि फिर से एक साथ कैसे आना है, ठीक वैसे ही जैसे हमने लोकसभा चुनाव के दौरान मोमेंटम बनाया था.” चतुर्वेदी ने कहा कि सीट शेयरिंग और कैंडिडेट को देर से फाइनल करना, कॉमन एजेंडा की कमी, फ्रेंडली फाइट जैसे मुद्दे उन फैक्टर्स में से हैं जिनकी वजह से महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में अलायंस को नुकसान हुआ.
RJD उमर से असहमत
RJD के मनोज झा ने अब्दुल्ला की बात को “जल्दबाजी में किया गया कमेंट” कहा और कहा कि “ताना मारने वाले कमेंट्स” से कोई मदद नहीं मिलेगी.झा ने कहा, “जब भी किसी भी वजह से थोड़े बुरे हालात होते हैं, तो कुछ लोग जल्दी-जल्दी कमेंट करने लगते हैं. इससे बचना चाहिए. सब कुछ जनता के हाथ में है.” उन्होंने कहा, “अगर यह (इंडिया ब्लॉक) लाइफ सपोर्ट पर है, तो वे भी इसका हिस्सा हैं. वे अंगों को ठीक करने के लिए क्या कोशिशें कर रहे हैं? यह सिर्फ एक पॉलिटिकल पार्टी का मुद्दा नहीं है. इसमें शामिल सभी पॉलिटिकल पार्टियों की जिम्मेदारी है.”
बीजेपी का हमला
इस बीच, BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अपोजिशन अलायंस “पहले ही खत्म हो चुका है.” हुसैन ने कहा, “उमर अब्दुल्ला को यह एहसास नहीं है कि INDI अलायंस पहले ही खत्म हो चुका है, और उसका अंतिम संस्कार भी हो चुका है.” BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इससे पता चलता है कि “INDIA ब्लॉक पार्टियां कांग्रेस लीडरशिप के खिलाफ बोल रही हैं. यह INDI गठबंधन के अंदर राहुल गांधी की लीडरशिप पर एक तमाचा है.
यह भी पढ़ें- गोवा नाइट क्लब हादसा: क्लब के मुख्य महाप्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार, इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी थी आग
