Home Top News Weather Update : दिल्ली-NCR में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का जारी है सितम, गर्मी के बाद बारिश के आसार

Weather Update : दिल्ली-NCR में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का जारी है सितम, गर्मी के बाद बारिश के आसार

by Live Times
0 comment
Delhi Weather Update : राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम रोजाना रंग बदल रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही धूप की वजह से दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है.

Delhi Weather Update : राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम रोजाना रंग बदल रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही धूप की वजह से दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है.

Delhi Weather Update : राष्ट्रीय दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज रोजाना रंग बदल रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही धूप की वजह से दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. वहीं, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है. इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी ठंड और कोहरा से लोगों की परेशानी बनी हुई है.

बारिश के आसार

यहां बता दें कि दिल्ली-NCR में पिछले दो दिनों से धूप की वजह से तापमान बढ़ गया है. जनवरी के महीने में गर्मी का अहसास हो रहा है और कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार को भी दिल्ली में अच्छी धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, बुधवार से दिल्ली का मौसम फिर बदलने की संभावना जताई जा रही है.

बर्फबारी का अलर्ट

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो मौसम लगातार बिगड़ रहा है. कश्मीर में ठंड के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सोमवार को घाटी में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 72 घंटों में और बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर अभी ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है, जो कश्मीर में सबसे ठंडा दौर होता है.

कोहरे और ठंड का डबल अटैक

राजस्थान में भी कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है. सोमवार की सुबह तक 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, पाली में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर और गंगानगर में 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पिलानी में 9.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.3 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, 22 जनवरी को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.

प्रदूषण का कहर जारी

गौरतलब है कि ठंड और कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर की लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में राजधानी में सोमवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा. वहीं, मंगलवार को प्रदूषण कम हो सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CBCP) के एयर बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 314 रहा. आने वाले दस दिनों तक इसमें उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार किन लोगों को देगी 30 हजार रुपए की सहायता, किन नियमों का करना होगा पालन; जानें पूरी डिटेल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?