Home Latest News & Updates कांग्रेस ने किया बड़ा आह्वान, पार्टी बोली- वोट चोरी के खिलाफ पंजीकरण कराने का किया आग्रह

कांग्रेस ने किया बड़ा आह्वान, पार्टी बोली- वोट चोरी के खिलाफ पंजीकरण कराने का किया आग्रह

by Sachin Kumar
0 comment
Congress launches campaign urging people register against vote chori

Congress News : वोट चोरी वाले मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट होकर केंद्र का विरोध कर रहा है. इस पूरे मामले में कांग्रेस ने कहा कि एक लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता मिले हैं जिन्होंने BJP को जीताने में मदद की है.

Congress News : विपक्ष की तरफ से लगातार चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है और अब यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर का हो गया है. साथ ही लोकसभा में प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से यह मुद्दा गरमाया हुआ है और इसी बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन की तरफ से 65 लाख वोटर्स के रद्द करने वाले फैसले राजनीति गरमा हुई है. इसी बीच नेता राहुल गांधी ने चुनावी धांधली के दावों को लेकर बताया कि कांग्रेस ने एक वेब पेज लॉन्च किया है जहां लोग वोट चोरी के खिलाफ चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग करने और डिजिटल मतदाता सूची की उनकी मांग का समर्थन करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.

BJP छीन रही वोटों का अधिकार : राहुल

वहीं, कोई भी व्यक्ति वेब पेज के लिंक पर क्लिक करके वोट चोरी का सबूत, चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग करने और डिजिटल मतदाता सूची की उनकी मांग का समर्थन करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. इसमें राहुल गांधी का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें BJP और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी होने के अपने दावों को एक बार से दोहराया है. उन्होंने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में एक विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा था कि यह संविधान के विरुद्ध अपराध है. पोर्टल पर एक संदेश भी दिया गया है जिसमें कहा गया है कि वोट हमारे लोकतंत्र की नींव है और BJP लगातार इस अधिकार पर हमला कर रही है, जिसमें उसका चुनाव आयोग भी दे रहा है.

पंजीकरण के बाद होगा सर्टिफिकेट जारी

बेंगलुरु सेंट्रल के सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र में हमें एक लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता मिले हैं जिन्होंने BJP को यह लोकसभा सीट जीतने में मदद की और कल्पना कीजिए कि ऐसा 70-100 सीटों पर हो रहा है इसमें स्वतंत्र चुनाव ध्वस्त हो जाएंगे. इसके अलावा पोर्टल के संदेश में लिखा है कि कांग्रेस और भारत ने पहले भी महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर इस तरह की चिंता को जाहिर किया है और अब तो हमारे पास इसके सबूत भी हैं. कांग्रेस ने कहा कि हम वोट चोरी का मुकाबला करेंगे और लोगों से भी हम आग्रह करते हैं कि वह भी हमारी इस मुहिम जुड़े.

पार्टी ने बताया कि जब कोई व्यक्ति पोर्टल पर अपना पंजीकरण करता है तो उसके नाम पर एक प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, जिसमें लिखा होता है कि वह वोट चोरी के के खिलाफ है. साथ ही प्रमाणपत्र में आगे लिखा होता है कि मैं चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची की राहुल गांधी की मांग का समर्थन करता हूं. साथ ही पोर्टल लोगों को एक नंबर पर कॉल करके और SMS में दिए गए लिंक को भरकर पंजीकरण कराने का विकल्प भी देता है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में चरवाहों और पशुपालकों का बदलेगा जीवन, बढ़ेगी कमाई, सरकार ने गायों पर शुरू की ये योजना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?