Today’s Weather News Update : देश में भारी बारिश को लेकर मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में इसका कहर दिखाई दे रहा है.
Today’s Weather News Update : लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए जान का खतरा बना हुआ है. इसका असर देशभर के कई राज्यों पर देखा जा रहा है. दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और यूपी समेत कई जगहों पर जोरदार बारिश की वजह से लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के 7 जिलों और बिहार के 12 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी में कल यानी 9 अगस्त को हुई जोरदार बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
आज दिल्ली में कैसा है मौसम?
जहां, दिल्ली-NCR में रक्षाबंधन के मौके पर मूसलाधार बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया तो वहीं, इसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया था, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. इसके बाद से मौसम विभाग ने एक बार फिर इस बात की संभावना जताई है कि आज और कल यानी 11 अगस्त को भी दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों को सावधान रहने की सलाह दी है.
यूपी में बदला मौसम का मिजाज
यूपी के कई जिलों में बारिश से 10 अगस्त को राहत मिली है. लेकिन कई राज्यों में बारिश का कहर भी दिखाई दिया है. इनमें सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत का नाम शामिल है और यहा पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, हस्तिनापुर के साथ ही बदायूं में गंगा और रामगंगा का जलस्तर निशान से बढ़ता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Weather: राजधानी समेत कई राज्यों में बारिश फिर बरसाएगी कहर, करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना
बिहार में परेशान लोग
बिहार में भी लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर यहां पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मधुबनी, अररिया, सीतामढ़ी, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है.
हिमाचल में बारिश से मची हलचल
पहाड़ी इलाकों की तो हालात दिन पर दिन और बुरी होती जा रही है. मौसम विभाग ने 10 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों के लिए भारी बारिश का संभावना जताई है. इनमें मंडी, उना, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, किन्नौर का नाम शामिल है. साथ ही मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: राजधानी में बारिश का कहर, कई इलाके हुए जलमग्न; सड़कों पर भरा पानी-उड़ानें भी प्रभावित
