Delhi Government Reduce LAD Fund : दिल्ली की रेखा सरकार ने विधायकों के LAD फंड को कम कर दिया है. उन्होंने इसे 15 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ कर दिया है.
Delhi Government Reduce LAD Fund : देश की राजधानी दिल्ली की रेखा सरकार के सत्ता में आने के बाद से परिवर्तन का दौर जारी है. इस कड़ी में उन्होंने एक और नया बदलाव कर दिया है. रेखा सरकार ने विधायकों के लिए LAD के फंड पर रोक लगाते हुए विकास निधि को 15 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ कर दिया है. इसकी जानकारी दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दी है.
दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला
यहां आपको बता दें कि शहरी विकास विभाग ने विधायक निधि के कम किए जाने से जुड़ी आदेश जारी किया था. उनके आदेश में कहा गया कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक निधि को 5 करोड़ रुपये हर वर्ष करने का निर्णय लिया गया है. 2 मई को हुई कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया था.
यह भी पढ़ें: Abhishek Fight with Digvesh : मैदान पर भिड़े ये दो खिलाड़ी, बढ़ा विवाद; IPL से बाहर हुई लखनऊ
क्या है विधायक निधि?
गौरतलब है कि विधायक निधि एक योजना है जिसके तहत विधायकों को अपने निर्वाच क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चरन, सड़कों, स्कूलों समेत कई विकास कामों के लिए पैसे आवंटित किए जाते हैं. यह राशि विधायकों को स्थानीय लेवल पर जनता की जरूरतों को पूरा करने में उपयोग किया जाता है. पहले दिल्ली के लिए ये राशि 4 करोड़ रुपये थी. हालांकि, इसे साल 2018 में बढ़ा दिया गया था और इसको 10 करोड़ कर दिया गया था. वहीं, साल 2024 में इसे 15 करोड़ रुपये किया गया था.
क्यों कम हुई विधायक निधि की राशि?
विधायक निधि में कमी का सबसे बड़ी वजह वित्तीय अनुशासन है. सरकार का कहना है कि इस कदम से अनावश्यक खर्चों पर रोक लगेगी और विकास के कामों को अधिक पारदर्शी ढंग से लागू किया जाएगा. हालांकि, सरकार ने अभी तक इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि इस कटौती के बाद से बचने वाले पैसों का उपयोग कहां होगा.
यह भी पढ़ें: आकाश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, युवा वर्ग को साधने की कोशिश; रणनीति से पार्टी को फायदा!
