Delhi Weather Latest Update : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान बढ़ गया है और गर्मी पड़ने लगी है जिससे लोगों को कई परेशानी सा सामना कराना पड़ रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
Delhi Weather Latest Update : देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्त भारत के कई इलाकों में एक बार फिर से गर्मी बढ़ गई है. इसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पिछले हफ्ते आ रहे मानसून पर अब ब्रेक लग चुकी है और गर्मी ने एक बार फिर से पारा चढ़ा दिया है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ और बारिश न होने की वजह से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
कब गिरेगा तापमान?
ऐसे में आपको बता दें कि अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसकी वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में पारा फिर से चढ़ने लगेगा. जो मानसून के ने के बाद ही दोबारा गिरेगा. मौसम विभाग की मानें तो11 जून तक उत्तर से लेकर पूर्वी भारत तक मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा. इस दौरान गर्मी बढ़ जाएगी. वहीं, 12 जून से एक बार फिर मानसून फिर तेजी से आगे बढ़ेगा.
केरल में समय से पहले आया मानसून
वहीं, केरल में समय से पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. वहां पर करीब 8 दिन पहले ही मानसून आ गया है. इस दौरान अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र बन जाने से मानसूनी हवाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. ऐसे में गर्मी का जो समय होता है वो कम हो जाता है. हालांकि, कुछ जगहों को छोड़कर एक बार फिर से मौसम करवट लेता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें:Weather Update: राजधानी में एक बार फिर पारा गर्म, मौसम विभाग ने चेताया; हो जाएं सावधान
यूपी में भी मौसम साफ
इस दौरान उत्तर प्रदेश में भी मौसम साफ हो गया है. हालांकि, पश्चिमी इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. बिहार में भी 12 जून तक बारिश होने की कई संभावना नहीं है.
राजस्थान में चढ़ा पारा
गौरतलब है कि इस बीच राजस्थान की धरती गर्म होने लगी है. यहां पर कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार जा लकता है. मध्य प्रदेश में भी मौसम शुष्क रहेगा.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में नए राजनीतिक दल करी चर्चा तेज, मस्क को मिला 80% लोगों का समर्थन; जुबानी जंग तेज
