Tejashwi Yadav Accident : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाल बाल बच गए हैं. दरअसल अपने काफिले के साथ मधेपुरा से पटना लौटते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हे गए हैं.
Tejashwi Yadav Accident : बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए हैं. उनके सिर से बड़ी बला टल गई है. दरअसल अपेन काफिले के साथ मधेपुरा से पटना लौटते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हे गए जिन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया है. इसके बाद से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. देर रात वह चाय पीने के लिए हाईवे पर रुके थे, तभी हाजीपुर के गोरौल के पास ये हादसा हो गया.
चाय पीने के लिए रुके थे तेजस्वी
दरअसल, तेजस्वी मधेपुरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद से वह वापस लौट रहे थे जब ये हादसा हुआ. वह आधी रात को चाय पीने के लिए हाजीपुर के गोरौल में रुके थे. तेजस्वी यादव चाय पी रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. तेज रफ्तार ट्रक ने तेजस्वी के काफिले की तीन-चार गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. तेजस्वी के एस्कॉर्ट के साथ चल रहे एक दरोगा, एक सिपाही और ड्राइवर घायल हो गए जिसके बाद से उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Latest Update : सूर्य देवता ने फिर से दिखाया तेवर, बढ़ा पारा; हुई बारिश- हो रहा है खेला
अस्पताल पहुंचे तेजस्वी
वहीं, घायलों को को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेजस्वी यादव, RJD विधायक डॉक्टर मुकेश रोशन, वैशाली सिविल सर्जन समेत कई लोग सदर अस्पताल घायलों को देखने पहुंचे.
हादसे पर दिया बयान
इस हादसे के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम जहां खड़े थे वहां से मात्र 5 फीट की दूरी पर ही यह हादसा हुआ. थोड़ा भी अनबैलेंस होता तो, हम लोगों पर भी गाड़ी आ सकती थी. इस दुर्घटना के लेकर जो लोग शी इसमें शामिल हैं उन पर एक्शन लेना जरूरी है. चाहे कोई भी हो. आए दिन लगातार दुर्घटना हो रही हैं. देश में ज्यादातर सड़क दुर्घटना में ही लोग मारे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में नए राजनीतिक दल करी चर्चा तेज, मस्क को मिला 80% लोगों का समर्थन; जुबानी जंग तेज
