Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस कड़ी में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बुधवार के मुकाबले करीब 6 डिग्री कम है.
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान और बारिश के बाद से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है जिससे वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस दौरान अधिकतम तापमान लुढ़ककर 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच सकता है.
22 मई को इतना गिरा तापमान
ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. वहीं, कल यानी दिल्ली में 22 मई को तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बुधवार की तुलना में करीब 6 डिग्री कम है. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: सरकार और रिकॉर्ड के बीच फंसे छात्र, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगी रोक
बुधवार को गर्मी से मिली राहत
गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार की रात को भारी बारिश और बर्फबारी हुई और 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी. इसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 11 लोग घायल हो गए थे. इतना ही नहीं तूफान इतना तेज था कि कई इलाकों में पेड़ उखड़ने और जलभराव की वजह से ट्रैफिक की समस्या हो गई. इस कड़ी में CPCB ने दिल्ली में गुरुवार को 4 बजे तक AQI 117 दर्ज किया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
यूपी में भी मौसम ने बदला रुख
वहीं, दिल्ली में बदलते मौसम का असर आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला. इस दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3 से 5℃ की कमी और न्यूनतम तापमान में 2-3℃ की बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं, 28 मई तक बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Muhammad Yunus दे सकते हैं इस्तीफा! चुनौतियों में फंसी सरकार; सेना का नहीं मिल रहा है साथ