Home Latest News & Updates बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का इंडिया टूर, ताजमहल और वनतारा के बाद अब शाही शादी का उठाएंगे लुत्फ

बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का इंडिया टूर, ताजमहल और वनतारा के बाद अब शाही शादी का उठाएंगे लुत्फ

by Live Times
0 comment
Trump Junior Taj Mahal Visit

Donald Trump Junior India Tour: US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ताजमहल की खूबसूरती को देखा और वनतारा में प्रकृति से जुड़े. अब वे उदयपुर की शाही शादी में हिस्सा लेंगे.

21 November, 2025

Donald Trump Junior India Tour: US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुरुवार को गुजरात के जामनगर में अनंत अबांनी के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर, वंतारा का दौरा किया. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अंबानी परिवार के बुलावे पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के डायरेक्टर अनंत अंबानी के ड्रीम वंतारा का दौरा किया. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अनंत अंबानी के साथ बड़े वाइल्डलाइफ सेंटर का चक्कर लगाया और इलाके के कुछ मंदिरों में भी गए. इससे पहले दिन में, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने आगरा में ताजमहल का दौरा किया.

ताजमहल में खिंचवाई तस्वीरें

ट्रंप जूनियर ने करीब एक घंटा ताजमहल में बिताया. उन्होंने परिसर के अंदर डायना बेंच समेत कई जगहों पर तस्वीरें भी खिंचवाईं. उन्होंने स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ और अमेरिकी सिक्योरिटी के बीच ताजमहल का दौरा किया. उन्होंने गाइड से ताजमहल के इतिहास और वास्तुकला के बारे में पूछा. साल 2020 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार किया था. दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे और बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का यह पहला भारतीय दौरा है. वे भारत में एक शाही शादी अटेंड करने आए हैं.

किसकी शादी में शामिल होने भारत आए ट्रंप जूनियर

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को उदयपुर में एक इंडियन-अमेरिकन कपल की शादी में शामिल होने के लिए पहली बार भारत आए हैं. यह शाही शादी 21 और 22 नवंबर को उदयपुर में होगी. यह शादी साउथ इंडियन बिजनेसमैन राजू मंटेना के बेटे की है, जो खुद भी एक अमेरिकन अरबपति बिजनेसमैन हैं और ट्रंप के करीबी माने जाते हैं. होने वाली दुल्हन का नाम एलिजाबेथ है, जो अमेरिकी मूल की हैं. जूनियर ट्रंप के इस दौरे की खूब चर्चा हो रही है. शादी का मुख्य समारोह ऐतिहासिक जग मंदिर पैलेस में होगा. शादी से जुड़े बाकी सभी समारोह सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स के मानेक चौक पर होंगे.

लीला पैलेस में रुकेंगे ट्रंप जूनियर

सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप जूनियर इस दौरान शहर के सबसे शानदार होटलों में से एक, द लीला पैलेस उदयपुर में रुकेंगे. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अलावा, शादी में कई भारतीय नेताओं, दूसरे देशों के मंत्री और मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. पूरे उदयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि दो दिन के समारोह के दौरान शहर हाई अलर्ट पर रहेगा और एयरपोर्ट से लेक पिछोला तक के रास्ते में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- G20 समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए PM मोदी, ‘वसुधैव कुटुंबकम’ विजन पर करेंगे फोकस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?