Home Top News G20 समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए PM मोदी, ‘वसुधैव कुटुंबकम’ विजन पर करेंगे फोकस

G20 समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए PM मोदी, ‘वसुधैव कुटुंबकम’ विजन पर करेंगे फोकस

by Live Times
0 comment
PM Modi at G20 Summit

PM Modi at G20 Summit: पीएम मोदी आज जी-20 समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे वसुधैव कुटुंबकम पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे.

21 November, 2025

PM Modi at G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को G20 समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका के तीन दिन के दौरे पर रवाना हो गए हैं. यह समिट 21 से 23 नवंबर तक साउथ अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह समिट कई तरह से अहम है. उन्होंने याद दिलाया कि भारत की G20 प्रेसीडेंसी (2023) के दौरान, अफ्रीकन यूनियन को G20 की परमानेंट मेंबरशिप दी गई थी और अब अफ्रीका में यह समिट होना उस ऐतिहासिक कदम को और मजबूत करता है.

वसुधैव कुटुंबकम पर रहेगा फोकस

पीएम ने कहा कि वह फोरम में भारत का नजरिया पेश करेंगे, जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और ‘एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य’ के उसके विजन के हिसाब से है. यह पहली बार है जब अफ्रीकी महाद्वीप पर G20 समिट हो रहा है. मोदी ने X पर पोस्ट किया, “साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट में शामिल होने जा रहा हूं. यह एक खास समिट है क्योंकि यह अफ्रीका में हो रहा है वहां कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा होगी. समिट के दौरान दुनिया के कई नेताओं से मिलूंगा.”

भारतीय प्रवासियों से बात करेंगे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि इस साल के G20 की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ है, जिसके जरिए साउथ अफ्रीका ने नई दिल्ली और ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुए पिछले समिट के नतीजों को आगे बढ़ाया है. मोदी ने कहा, “मैं पार्टनर देशों के नेताओं के साथ अपनी बातचीत और समिट के दौरान होने वाले 6th IBSA समिट में हिस्सा लेने का इंतजार कर रहा हूं.” उन्होंने आगे कहा, “मैं साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीयों के साथ अपनी बातचीत का भी इंतजार कर रहा हूं, जो भारत के बाहर सबसे बड़े डायस्पोरा में से एक है.”

क्या है जी-20?

G20 की वेबसाइट के मुताबिक, G20 मेंबर्स में दुनिया की बड़ी इकॉनमी शामिल हैं, जो ग्लोबल GDP का 85 परसेंट, इंटरनेशनल ट्रेड का 75 परसेंट और दुनिया की दो-तिहाई आबादी को रिप्रेजेंट करती हैं. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, UK, US, यूरोपियन यूनियन और अफ्रीकन यूनियन शामिल हैं. जी-20 समूह आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर नीति निर्माण को बढ़ावा देता है, भुखमरी, गरीबी और भूमि श्ररण जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने का प्रयास करता है.

यह भी पढ़ें- गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर रेलवे का खास इंतजामः सिख श्रद्धालुओं के लिए दो विशेष ट्रेनें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?