Cabinet Meeting: कैबिनेट ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी. इस फैसले के तहत कुल 2,07,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
Cabinet Meeting: मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद किसानों के लिए एक बड़ी सौगात दी गई है. बुधवार को हुई कैबिनेट की इस बैठक में खरीफ फसल की एमएसपी में इजाफे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इसके बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में पांच जरूरी फैसले लिए गए हैं. इसमें किसानों को लेकर भी तीन बड़े निर्णय किए गए हैं.
MSP में वृद्धि को मंजूरी दी
कैबिनेट ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी. इस फैसले के तहत कुल 2,07,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना और उनकी आय में वृद्धि करना है.
किन फसलों पर मिलेगा लाभ
इनमें धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, तुअर (अरहर), मूंग, उड़द, कपास, मूंगफली, सोयाबीन, तिल, सूरजमुखी, रामतिल (नाइजरसीड), और रागी शामिल हैं.यह वृद्धि 2018-19 के केंद्रीय बजट की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें MSP को उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना तय करने का प्रावधान है. इससे किसानों को लागत पर 50% से अधिक मार्जिन मिलेगा, विशेष रूप से बाजरा (77%), तुअर (59%), मक्का (54%), और उड़द (52%) जैसी फसलों पर.
देश में 2 लाख नए गोदाम बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे किसानों को अपनी उपज को सुरक्षित रखने और बेहतर कीमतों पर बेचने में मदद मिलेगी.
NAFED की भूमिका
राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) की एक नई ऐप के माध्यम से तिलहन और अन्य फसलों को बेचने में किसानों को सुविधा प्रदान की जाएगी.उर्वरकों की कीमतों को कम रखने के लिए सरकार ने अतिरिक्त प्रयास किए हैं, जिससे भारत में उर्वरक की कीमतें वैश्विक स्तर पर अपेक्षाकृत कम हैं
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी को न हो जाए कोरोना इसलिए कानपुर दौरे से पहले उठाए जा रहे हैं ये कदम…
