Kokilaben Ambani: मुकेश अंबानी की मां और रिलायंस परिवार की मातृशक्ति कोकिलाबेन अंबानी सिर्फ़ भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक नहीं, बल्कि वो शख्सियत हैं जिन्होंने इस घराने को कभी टूटने नहीं दिया. .
22 August, 2025
Kokilaben Ambani: भारत की सबसे पॉपुलर और अमीर फैमिली है, अंबानी परिवार. अरबों की संपत्ति, शानदार लाइफ़स्टाइल और बड़े-बड़े फंक्शन्स के बीच इस परिवार का एक नाम ऐसा भी है जो सबसे पावरफुल है और वो है कोकिलाबेन अंबानी. हाल ही में 91 साल की कोकिलाबेन को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये वो महिला हैं, जिन्होंने न सिर्फ़ अपने पति धीरूभाई अंबानी का सपना पूरा करने में उनका साथ दिया, बल्कि उनके निधन के बाद भी पूरे परिवार को संभाला.

सबसे अमीर महिलाओं में शामिल
साल 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद, जब मुकेश और अनिल अंबानी के बीच मतभेद बढ़े, तब कोकिलाबेन ही थीं जिन्होंने दोनों बेटों को साथ बैठाकर सब ठीक किया. प्रोपर्टी के बंटवारे में कोकिलाबेन के आने से परिवार में बड़ी दरार आने से बच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. कोकिलाबेन की नेटवर्थ करीब 18,000 करोड़ रुपये है. उनके पास 1.57 करोड़ से ज़्यादा शेयर हैं, जो उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सबसे बड़ी हिस्सेदार बनाते हैं. यहां तक कि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी, मुकेश अंबानी से भी ज्यादा है.
यह भी पढ़ेंः अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया फर्जी बैंक गारंटी, ED ने ओडिशा की कंपनी के एमडी को किया गिरफ्तार

लाइफस्टाइल
1934 में गुजरात के जामनगर में पैदा हुईं कोकिलाबेन ने उस दौर में पढ़ाई की जब लड़कियों को आगे बढ़ने के मौके बहुत कम मिलते थे. उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की. धीरूभाई अंबानी ने आगे चलकर उनके लिए इंग्लिश टीचर रखा ताकि कोकिलाबेन हर माहौल में इजी फील कर सकें. कोकिलाबेन पूरी तरह से शाकाहारी हैं और गुजराती खाने की शौकीन हैं. उनका पसंदीदा रंग है गुलाबी. उनके 90वें जन्मदिन का पूरा डेकोर पिंक थीम पर किया गया था. कोकिलाबेन की भगवान में बड़ी आस्था है, वो कई बार द्वारकाधीश और नाथद्वारा मंदिर में दर्शन करती देखी जा चुकी हैं.

कब हुई शादी?
कोकिलाबेन की शादी साल 1955 में धीरूभाई अंबानी से हुई थी. वो अक्सर याद करती हैं कि कैसे धीरूभाई ने उन्हें अंग्रेज़ी सिखाई और फॉरन वेकेशन पर ले जाकर उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाया. धीरूभाई का मानना था कि उनकी पत्नी को हर सिचुएशन में कंफर्टेबल फील करना चाहिए. चार बच्चों, मुकेश, अनिल, नीना और दीप्ति की मां कोकिलाबेन अंबानी आज भी अपने बेटे के साथ एंटीलिया में रहती हैं. परिवार के बड़े फैसलों में उनकी राय आज भी अहम मानी जाती है. उनके नाम पर मुंबई का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल भी है.
यह भी पढ़ेंः पूछताछ के लिए ED के ऑफिस पहुंचे अनिल अंबानी, 17 हजार करोड़ रुपये से जुड़ा है मामला
