Home Latest News & Updates महाकुंभ भगदड़ से लेकर गोवा नाइट क्लब अग्निकांड तक, 2025 की इन दुर्घटनाओं को भूलना है मुश्किल

महाकुंभ भगदड़ से लेकर गोवा नाइट क्लब अग्निकांड तक, 2025 की इन दुर्घटनाओं को भूलना है मुश्किल

by Neha Singh
0 comment
Major Accidents & Disasters of 2025

Introduction

30 December, 2025

Major Accidents & Disasters of 2025: 2025 में भारत अपनी विकास की सीढ़ी पर एक कदम और आगे बढ़ गया, लेकिन इस साल हमने कई ऐसी दुर्घटनाएं देखीं, जिन्होंने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. साल के शुरुआत में हुई महाकुंभ की भगदड़ हो, अहमदाबाद विमान हादसा हो या गोवा के नाइट क्लब में आग लगना हो, सभी हादसों ने हमें गहरा सदमा दिया है. इन हादसों में सैकड़ों ने भारतीयों ने अपनी जान गंवाई. यहां आप साल 2025 की उन सभी दुर्घटनाओं पर एक नजर डालेंगे, जिन्हें भुला पाना मुश्किल है.

Table of Content

  • महाकुंभ भगदड़
  • अहमदाबाद विमान हादसा
  • उत्तराखंड में बादल फटे
  • पंजाब की बाढ़
  • बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़
  • करूर भगदड़
  • गोवा नाइट क्लब अग्निकांड

महाकुंभ भगदड़

इस साल की शुरुआत में होने वाला महाकुंभ विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक था, जहां पवित्र स्नान करने के लिए 66 करोड़ आए. 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या के दिन संगम तट पर नहाने आए लोगों में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. इस हादसे से पूरा देश सहम गया. प्रशासन पर आयोजन का सही प्रबंधन न करने का आरोप लगा. इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी भगदड़ मच गई. महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेनों के समय देरी होने के कारण प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर भगदड़ मच गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा 15 फरवरी को हुआ. दुर्भाग्य से आस्था का पालन करना लोगों के लिए काल साबित हुआ.

अहमदाबाद विमान हादसा

साल 2025 का सबसे दर्दनाक हादसा था अहमदाबाद विमान हादसा. 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट बोइंग  AI171 टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गई. विमान टेकऑफ के बाद पास के हॉस्टल जा घुसा. हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई और हॉस्टल के 34 लोगों की जान चली गई. यह घटना, भारत की सबसे खराब विमानन आपदाओं में से एक थी.

उत्तराखंड में बादल फटे

इस साल कई क्षेत्रों में जानलेवा बादल फटने की घटनाएं हुईं. किश्तवाड़ (14 अगस्त), उत्तरकाशी (5 अगस्त), और मंडी (1 जुलाई), जिससे अचानक बाढ़ आ गई जिसने घरों और जिंदगियों को बहा दिया. दर्जनों लोग मारे गए और बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ. बचाव दल दूरदराज के इलाकों में लगातार बारिश से जूझते रहे. 28 फरवरी, 2025 को, चमोली जिले के माणा गांव के पास बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के एक कैंप पर हिमस्खलन हुआ, जहां 54 मजदूर फंस गए. 46 को बचा लिया गया, लेकिन 8 की मौत हो गई.

पंजाब में बाढ़

मानसून की बाढ़ ने पंजाब के खेतों को तबाह कर दिया, जिससे करोड़ों रुपये की फसलों का भारी नुकसान हुआ. उफनती नदियों ने गांवों को डुबो दिया, जिससे हजारों लोग विस्थापित हो गए. अधिकारियों ने इसे कृषि क्षेत्र में सबसे बड़ी मार में से एक घोषित किया. हालांकि इस मुश्किल समय में पंजाबियों ने हिम्मत नहीं हारी. पंजाब के लोगों ने जरूरतमंदों और बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन और जरूरी चीजें बांटीं. कई अभिनेताओं और गायकों ने भी इस पहल में अपना योगदान दिया.

बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़

इस साल IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीतकर इतिहास तो रच दिया, लेकिन यह खुशी जल्द ही मातम में बदल गई. 4 जून, 2025 को जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भीड़ ज़्यादा होने के कारण बेंगलुरु स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें टीम के ग्यारह प्रशंसकों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जैसे ही प्रशंसक एंट्री गेट की ओर भागे, अफरा-तफरी मच गई. सार्वजनिक आक्रोश के बीच अधिकारियों ने सुरक्षा में चूक के लिए आयोजकों को गिरफ्तार किया.

करूर भगदड़

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय के फैंस का दीवानापन उनकी मौत का कारण बन गया. विजय की एक राजनीतिक रैली में भीड़ बढ़ने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा 27 दिसंबर को हुआ. विजय के कार्यक्रम में ज़्यादा भीड़ होने के कारण लोगों का दम घुटने लगा और लोगों ने एक दूसरे को कुचल दिया. खराब भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और आयोजकों को आलोचना और कार्रवाई का सामना करना पड़ा.

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड

साल के आखिर में एक और घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. 6 दिसंबर को आधी रात गोवा के अरपोरा में ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में भीषण आग लग गई. इस आग में 25 लोगों की जान चली गई और पांच से ज़्यादा लोग घायल हो गए. इस भयानक घटना से पूरा गोवा सदमे में रहा. पुलिस क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को गिरफ्तार कर हादसे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले से लाल किला धमाके तक, 2025 की इन आतंकी घटनाओं ने देश को झकझोरा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?