Almoda Bus Accident: अल्मोड़ा जिले में एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोग मारे गए हैं .
30 December, 2025
Almoda Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. भिकियासैंण के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोग मारे गए हैं और कई लोगों के घायल होने की आशंका है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने कहा, “बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है. कुछ लोगों की मौत की खबरें हैं.”
फिसलकर खाई में गिरी बस
यह हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, बस सुबह द्वाराहाट से रामनगर के लिए रवाना हुई थी. बस जब तहसील क्षेत्र अंतगर्त विनायक के पास सैलापानी के पास पहंची तो अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे से आसपास के इलाके लोग वहां पहुंचे और पुलिसा को सूचना दी. बस में कुल 12 यात्री सवार थे. 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कई यात्री बस के मलबे में फंसे हुए थे और उन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
VIDEO | Uttarakhand: Several feared dead after a passenger bus falls into a gorge near Shelapani on Ramnagar Road. Rescue operations underway. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qEU9DM3lGt
तकनीकी खराबी का शक
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों की पहचान का काम अभी चल रहा है. प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तौर पर, मोड़ पर कंट्रोल खोने या किसी तकनीकी खराबी का शक है, हालांकि असली वजह जांच के बाद ही साफ होगी. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. एसडीआरएफ की टीम घायलों को बाहर निकालने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bhandup Bus Accident: महाराष्ट्र के भांडुप में बेकाबू बस ने लोगों को रौंदा; 4 की मौत, 9 घायल
