25 Feb 2024
पीएम मोदी ने खुद बताई वजह
आज पीएम मोदी की मन की बात का 110वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी संभावना है कि मार्च महीने में आदर्श आचार संहिता लागू की जाएगी। जैसा की पिछले चुनावों के दौरान भी किया गया था । पीएम ने कहा कि ऐसे में अगले तीन महीने तक मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम की बड़ी सफलता है कि इसे 110 एपिसोड के दौरान सरकार की छाया से भी दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रसारण देश की सामूहिक ताकत और उपलब्धियों के लिए समर्पित है। पीएम ने कहा कि “यह जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा कार्यक्रम है।” उन्होंने कहा कि जब हम अगली बार मिलेंगे, तो यह मन की बात का 111वां एपिसोड होगा। इससे बेहतर और क्या हो सकता है। वहीं, पीएम ने सत्ता बरकरार रखने का विश्वास भी व्यक्त किया है । आपको बता दें कि 2019 के आम चुनाव से पहले भी इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था ।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
