Home Top News BIHAR: मोदी ने किसानों के खाते में भेजे रुपए, कहा- जंगलराज में मिलती थी लाठी, NDA राज में खाद

BIHAR: मोदी ने किसानों के खाते में भेजे रुपए, कहा- जंगलराज में मिलती थी लाठी, NDA राज में खाद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर दी. इसके तहत करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि सीधे 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई.

Bhagalpur: PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर दी. इसके तहत करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि सीधे 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई. इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली गई. PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते सालों में भारत का कृषि निर्यात बहुत बढ़ा है. इसलिए किसानों को उत्पाद की ज्यादा कीमत मिल रही है. अब बारी बिहार के मखाना की है.

भागलपुर, मुंगेर और बक्सर में बनाए जाएंगे फूड प्रोसेसिंग केंद्र

कहा कि मखाना आज देश के शहरों में सुबह के नाश्ते का प्रमुख अंग बन चुका है. यह सुपरफूड है. इसलिए इस बार के बजट में मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है. पूर्वी भारत में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए बिहार अहम भूमिका निभाएगा. यहां पर फूड प्रोसेसिंग के जुड़े संस्थान स्थापित किए जाएंगे. भागलपुर, मुंगेर और बक्सर में केंद्र बनाए जाएंगे. यह आम, टमाटर और आलू के किसानों को मदद पहुंचाएंगे. कहा कि मोदी और नीतीश किसानों का हक किसी को नहीं खाने देंगे.

कहा कि कांग्रेस और जंगलराज वालों के लिए किसानों की तकलीफ मायने नहीं रखती थी. बाढ़ और सूखा होने पर किसानों को उनके हाल पर छोड़ देते थे. 2014 में एनडीए सरकार आई तो किसान फसल बीमा फसल योजना लाई. देश में अब तक सवा करोड़ लखपति दीदी बन गई हैं. इनमें बिहार की हजारों जीविका दीदियां शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू परिवार हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं. वह कभी भी परिस्थितियों को बदल नहीं सकते हैं.

CM नीतीश कुमार ने कहा- मोदी के ही नेतृत्व में होगा आगे और विकास

कहा कि एनडीए सरकार ने इसे बदला है. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था. यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज देखिए किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो आज भी हमारे किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती. अगर एनडीए सरकार न होती तो आपको पीएम किसान निधि योजना न मिलती. इस योजना के शुरू हुए छह साल हुए हैं. इस मौके पर CM नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी का लगातार सहयोग मिल रहा है. अब उनके ही नेतृत्व में आगे और विकास होगा. अब तो लड़का-लड़की बिहार में 11 बजे रात तक काम कर रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोगों के सरकार में आने से पहले क्या स्थिति थी. लोग शाम होने के बाद घर से बाहर निकलते नहीं थे.सड़कें नहीं थीं. बिजली का क्या हाल था. पटना में महज आठ घंटा बिजली रहती थी. कहा कि कृषि रोड मैप लागू होने से कृषि उत्पादन बढ़ा है. साथ ही मछली, दूध, मांस और अंडा का भी उत्पादन बढ़ा है. मछली उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर हो गया है.

ये भी पढ़ेंः ‘वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ का हुआ शुभारंभ, PM मोदी बोले- सभी को भारत से काफी आशाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?