Home राष्ट्रीय एक्शन मोड में एनआईए, 5 राज्यों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

एक्शन मोड में एनआईए, 5 राज्यों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

by Farha Siddiqui
0 comment
जम्मू-कश्मीर में NIA की कई जगहों पर छापेमारी, टेरर फंडिंग मामले में हुई कार्रवाई

09 February 2024

रेड में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

देश में आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए NIA एक्शन में है। बृहस्पतिवार को NIA ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में कई जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी एक वरिष्ठ माओवादी नेता से जुड़े मामले को लेकर  की गई। तेलंगाना पुलिस ने माओवादी नेता को सितंबर 2023 में हैदराबाद में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी के प्रवक्ता के मुताबिक एनआईए की टीमों ने छह जगहों पर आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें दो जगह हैदराबाद में हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे, चेन्नई, मलप्पुरम और केरल के पलक्कड़  में एक-एक जगह पर छापे मारे गए।

आपत्तिजनक दस्तावेज और किताबें बरामद

भाकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य संजय दीपक राव की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना में साइबराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच की जा रही थी। NIA की रेड में प्रतिबंधित संगठन भाकपा से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज और किताबें बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि सिम कार्ड के साथ छह मोबाइल फोन और 1 लाख 37 हजार 210 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

झारखंड कोयला खदान मामले में कार्रवाई

वहीं दूसरी तरफ एनआईए ने 2020 में झारखंड के तेतरियाखाड़ में एक कोयला खदान पर हमले से जुड़े एक मामले में बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी से 1.3 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। अधिकारी ने बताया कि भागलपुर और पूर्णिया में दो-दो जगहों और मधेपुरा में एक जगह पर छापेमारी के दौरान एक राइफल, एक पिस्तौल, पांच मोबाइल फोन, एक हार्ड-डिस्क, आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद भी जब्त किए गए।

NIA ने अब तक दायर की 3 चार्जशीट

सभी जगहों पर छापेमारी के दौरान बड़ी तादात में कई तरह के संवेदनशील कागजात बरामद हुए हैं। फिलहाल इन सभी की जांच चल रही है।

आपको बता दें कि  झारखंड के बालूमठ थाना में दिसंबर 2020 में ये मामला दर्ज किया गया था। एनआईए ने इस तेतरियाखांड खदान मामले को झारखंड पुलिस से मार्च 2021 में अपने पास लेकर जांच शुरू की गई थी। एनआईए की तरफ से अब तक 3 चार्जशीट दायर की गई हैं, जिसमें 24 आरोपी बनाए गए थे। इसमें झारखंड का गैंगस्टर अमन साहू, शंकर यादव, सुजीत सिन्हा समेत अन्य नामजद आरोपी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?