Home व्यापार पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी, 20% टूटा स्टॉक

पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी, 20% टूटा स्टॉक

by Farha Siddiqui
0 comment
पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी, 20% टूटा स्टॉक, इन्वेस्टर्स को हो रहा भारी नुकसान

09 February 2024

इन्वेस्टर्स को हो रहा भारी नुकसान

पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। आज पेटीएम के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 408.30 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर में 8.20 प्रतिशत गिरकर 410 रुपये पर रहा।

RBI ने दिया था आदेश

कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन आई यह गिरावट रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और दूसरे उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश देने के बाद आई है। वहीं बृहस्पतिवार को पेटीएम के शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। इससे पहले तीन सत्र की भारी गिरावट के बाद पिछले मंगलवार को शेयर में तेजी आई थी।

आरबीआई की सख्ती के बाद 1 से 5 फरवरी के बीच इसके शेयर में 42 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। इससे उसके मार्केट वैल्यू में 20,471.25 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पीपीबीएल में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी सब्सिडियरी कंपनी के जरिए) हिस्सेदारी है। कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

अनुपालन की कमीसे कार्रवाई

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा था कि कोई सिस्टेमेटिक चिंता नहीं है और पेटीएम पर कार्रवाई ‘अनुपालन की कमी’ की वजह से हुई है। हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि आरबीआई के आदेश के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की स्वतंत्र निदेशक मंजू अग्रवाल ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?