Home Top News JNU: छात्रसंघ चुनाव में आइसा के नीतीश कुमार अध्यक्ष और डेमोक्रेटिक की मनीषा उपाध्यक्ष

JNU: छात्रसंघ चुनाव में आइसा के नीतीश कुमार अध्यक्ष और डेमोक्रेटिक की मनीषा उपाध्यक्ष

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
JNU student union election

ABVP ने अकेले चुनाव लड़ा था. वामपंथियों ने जेएनयूएसयू में अपने नेतृत्व की स्थिति में वापसी की है. इसने गठबंधन की जीत को सरकार की नई शिक्षा नीति के खिलाफ जनादेश बताया.

New Delhi: वामपंथी उम्मीदवारों ने जेएनयूएसयू चुनाव में चार केंद्रीय पैनल पदों में से तीन पर जीत हासिल कर विश्वविद्यालय में अपनी पकड़ बनाए रखी, जबकि आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल कर नौ साल का सत्ता से बाहर रहने का दौर समाप्त किया. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को घोषित परिणामों के अनुसार, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के लिए 1,702 वोट हासिल किए. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की शिखा स्वराज – को 1,430 वोट मिले, जबकि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) समर्थित तैयब्बा अहमद को 918 वोट मिले.

डीएसएफ ने महासचिव का पद भी जीता, जिसमें मुन्तेहा फातिमा को मिले 1,520 वोट

डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) की मनीषा ने 1,150 वोट हासिल करके उपाध्यक्ष पद जीता, जबकि एबीवीपी के निट्टू गौतम को 1,116 वोट मिले. डीएसएफ ने महासचिव का पद भी जीता, जिसमें मुन्तेहा फातिमा को 1,520 वोट मिले, जबकि ABVP के कुणाल राय को 1,406 वोट मिले (1,433 वोट) और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन (PSA) की उम्मीदवार निगम कुमारी (1,256 वोट).मीना की जीत ने पहली बार ABVP को केंद्रीय पैनल का पद दिलाया है, 2015-16 में इसी पद पर सौरभ शर्मा की जीत के बाद.पिछली बार ABVP ने अध्यक्ष पद 2000-01 में जीता था, जब संदीप महापात्रा विजयी हुए थे. ABVP की मीना ने नौ साल बाद संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमाया.

जेएनयू में राष्ट्रवाद की नई सुबह की शुरुआतः ABVP

ABVP के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि जेएनयू में राष्ट्रवाद की नई सुबह की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा, “आज कैंपस में इतिहास रचा गया है. वामपंथी विचारधारा की दीवारें अब छात्रों के लोकतांत्रिक फैसले से ढह गई हैं. एबीवीपी ने न केवल पार्षद पदों पर जीत हासिल की है, बल्कि सेंट्रल पैनल में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. सोलंकी ने कहा, “हम हर छात्र के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे और राष्ट्र प्रथम के विचार को कायम रखेंगे. एबीवीपी ने जेएनयूएसयू चुनावों में विभिन्न स्कूलों और विशेष केंद्रों में 44 में से 24 काउंसिलर सीटें भी जीतीं, जिसका मतलब है कि आरएसएस से जुड़े निकाय का परिषद में प्रस्ताव पारित करने में अधिक कहना होगा.

ये भी पढ़ेंः Mysterious forts of India: भारत के 5 सबसे रहस्यमयी किले; जिनकी दीवारें इतिहास और रहस्यों से गूंजती हैं

इस साल के चुनाव में वामपंथी गठबंधन में विभाजन देखा गया, जिसमें आइसा और डीएसएफ एक ब्लॉक के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. एबीवीपी ने अकेले चुनाव लड़ा था. वामपंथियों ने जेएनयूएसयू में अपने नेतृत्व की स्थिति में वापसी की है.इसने गठबंधन की जीत को सरकार की नई शिक्षा नीति के खिलाफ जनादेश बताया, जिसने कहा कि सार्वजनिक वित्त पोषित शिक्षा को कमजोर किया गया है और हाशिए के समूहों के साथ भेदभाव किया गया है. इसके विपरीत, एबीवीपी ने अपनी जीत को “जेएनयू के राजनीतिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक बदलाव” कहा और कहा कि इसने वामपंथियों के “तथाकथित लाल किले” को तोड़ दिया. जेएनयू में यह जीत न केवल एबीवीपी की सक्रिय कड़ी मेहनत और छात्रों के राष्ट्रवादी सोच के प्रति विश्वास और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि यह उन सभी छात्रों की भी जीत है जो शिक्षा को राष्ट्र-पुनर्निर्माण की नींव मानते हैं.

वोटिंग 25 अप्रैल को था, 7,906 में से 5,500 छात्रों ने डाला वोट

संयुक्त सचिव मीना राजस्थान के करौली से हैं और एक आदिवासी किसान परिवार से आती हैं. उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. वर्तमान में, वह जेएनयू में भाषा, साहित्य और संस्कृति अध्ययन विद्यालय के भारतीय भाषा केंद्र में हिंदी साहित्य में शोधरत हैं. 25 अप्रैल को मतदान हुआ था, जिसमें 7,906 पात्र छात्रों में से लगभग 5,500 ने वोट डाला. कोविड के प्रकोप के बाद चार साल के अंतराल के बाद मार्च 2024 के चुनावों में, यूनाइटेड लेफ्ट ने चार केंद्रीय पैनल पदों में से तीन जीते, जबकि BAPSA, जिसने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा, ने एक हासिल किया.

ये भी पढ़ेंः जज्बे को सलाम- उम्र की कोई सीमा नहीं: 84 साल की आयु में IIM से हासिल की MBA की डिग्री, अगला कदम PhD

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?